राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर
Published: March 07, 2022 08:26:43 pm
राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन जैसलमेर. राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन की ओर से लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर 5 मार्च को जयपुर में जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम एवं सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल एवं शीर्ष बैंक के महाप्रबंधक पीके नाग को भी ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन इकाई जैसलमेर के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह कुण्डा, मयंक भाटिया, सरदारदान एवं इन्द्रदान आदि उपस्थित थे। इकाई जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह भाटी कुण्डा ने बताया कि समिति व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग की जाएं, ऋण पर्यवेक्षक के रिक्त पद पर व्यवस्थापकों से वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति, सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जाए, सहकारी समितियों के कर्मचारी को बैंक कार्मिक या राज्य कर्मचारी बनाया जाएं। नरेन्द्रसिंह कुण्डा ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने कोष से 5-10 लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाएं, जिससे समिति अपना करोबार कर सके, समस्त सहकारी समितियों को पीडीएस का कार्य दिया जाएं। राज्य सरकार की ओर से समितियों को ब्याज भुगतान समय पर नहीं किया जा रहे है, जिसे समय पर भुगतान करवाया जाएं और ग्राम सेवा सहकारी समितियों को हिस्सा पूंजी पर वर्ष 2010 के बाद लाभांश नहीं गया जो दिया जावें आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया, जिस पर जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै, चौहटन विधायक पदमाराम, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल द्वारा अवगत करवया गया है कि आपकी मांगों को पुरजोर तरीके से राज्य सरकार के समक्ष रख एवं उनका निराकरण करवाया जाएगा।

राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
