राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर रैली, विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर रैली, विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
जैसलमेर
Published: February 27, 2022 03:28:42 pm
जैसलमेर. विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविंद्र कुमार के निर्देषन में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए एडीआर सेंटर से मूलसागर तक साइकिल रैली निकाली गई। रैली को पोक्सो मामलात के न्यायाधीश नरेंद्रसिंह मालावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार बिश्नोई, कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीताराम चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल, भारतीय स्टेट बैंक मोहनगढ़ शाखा प्रबंधक एमएल बैरवा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश गर्ग, कनिष्ठ सहायक भुवनेश नागर, दीनाराम, रेक्सो गार्ड के वैकटचलन एवं अन्य ने भाग लिया। रैली एडीआर सेंटर से मूलसागर ग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली समाप्ति के पष्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मूलसागर ग्राम पंचायत में स्कूल पधारो जैसाणे री लाडली विषय पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार बिश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलापरिषद डॉ. टी. शुभमंगला , कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीताराम चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार गोयलए सरपंच खेताराम, भारतीय स्टेट बैंक मोहनगढ शाखा प्रबंधक एमएल बैरवा प्रधानाध्यापक विनोद व्यास, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अलगोजावादक तगाराम भील, नवचयनित फ्लाइंग पाईलट युवा आईकन अरविंद शेखावत मंचासीन थे। शिविर में गांव की महिलाएं और बालक-बालिकाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
12 को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार आगामी 12 मार्च को जिले के सभी न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमे पक्षकारान न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में लोक अदालत में रखवाकर अपने प्रकरण का निस्तारण करवा सकेंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर रैली, विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
