रामनवमी को जैसलमेर में होगी शोभायात्रा
रामनवमी को जैसलमेर में होगी शोभायात्रा
जैसलमेर
Published: March 21, 2022 07:53:55 pm
जैसलमेर. विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी शोभा यात्रा आगामी 10 अप्रेल को निकाली जाएगी। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में योजना बैठक का आयोजन किया गया। लालूसिंह सोढ़ा विभाग संयोजक बजरंग ने बताया कि आगामी रामनवमी के अवसर पर जैसलमेर नगर केंद्रित शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आदर्श विद्यामंदिर में योजना को अंतिम रूप दिया गया। इस सवासर पर मंचस्त अतिथि के रूप में ईश्वरलाल प्रांत संगठन मंत्री विहिप, अमृतलाल दैया विभाग संघचालक आरएसएस, त्रिलोकचंद खत्री जिला संघचालक आरएसएस, एडवोकेट कंवराजसिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष विहिप रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ईश्वरलाल प्रांत संगठन मंत्री विहिप ने बताया कि प्रभुराम के बताए मार्ग पर चलकर भारत का उद्धार करें। भगवानराम के जीवनचरित्र को मानव मात्र के कल्याण के लिए उपयोगी बताते हुए भगवान राम के जन्मोत्सव को बनाने के लिए रामनवमी शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया। स्थानीय गड़ीसर चौराहे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न झांकियां होगी। शोभायात्रा की भव्य रूप प्रदान करने के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां बांटी गई है। इस अवसर पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष कंवराजसिंह राठौड़ ने श्रीरामनवमी आयोजन समिति की घोषणा की, जिसके अनुसार ग्वालदास गोयदानी अध्यक्ष, विमल गोपा एवं मनीषा छंगाणी उपाध्यक्ष, पवन वैष्णव मंत्री, विनोद डांगरा सह मंत्री और अमृत भूतड़ा कोषाध्यक्ष रहेंगे। जैसलमेर नगर के संतों के मार्गदर्शन में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रामनवमी आयोजन समिति के विभिन्न सूचनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लालूसिंह सोढ़ा, ललित पुरोहित एवं अशोक सुथार, विद्यालय संपर्क के लिए चेतन पुरोहित, बाबूदान एवं जयनंदन, संत संपर्क के लिए सुजानसिंह, संजय दयाल, भजन मंडली एवं सत्संग मंडली संपर्क के लिए ईश्वरी भाटिया व नरेंद बामनिया को जिम्मेदारी दी गई।

रामनवमी को जैसलमेर में होगी शोभायात्रा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
