जैसलमेरPublished: Aug 27, 2023 08:15:13 pm
Deepak Vyas
रामदेवरा में पटरी से उतरी जलापूर्ति, भीषण गर्मी में पानी को लेकर बेहाल बाशिंदे, धर्म नगरी रामदेवरा में पेयजल आपूर्ति को झटका।
रामदेवरा.
लोक देवता बाबा रामदेव के अगले माह आयोजित हो रहे मेले से पहले ही स्थानीय लोगो में पीने के पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। दावे किए जा रहे लाखो यात्रियों को 24 घंटे पानी पिलाने के।
जबकि रामदेवरा की पूरी सप्लाई केवल नहरी पानी पर निर्भर है। नहर पानी की सप्लाई बंद तो रामदेवरा के विभिन्न वार्डो में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मच जाती है।
जानकारी के अनुसार धार्मिक नगरी रामदेवरा की जलापूर्ति पिछले कई महीनो से बिगड़ी हुई है। जलदाय विभाग के पास नहरी पानी की पर्याप्त सप्लाई नही मिलने से कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पानी नही पहुंच रहा है। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण कई दिनों से क्षेत्र के कई वार्डो में लोगो को पेयजल नसीब नही हो रहा । क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में पेयजल आपूर्ति के ठप्प रहने को लेकर लोगो में रोष है। कस्बे की पेयजल व्यवस्था को लेकर कोई ठोस प्रबंध पिछले कई महीनो से जिम्मेदार नहीं कर रहे। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की हालत भी पानी को लेकर सही नही है।