scriptजैसलमेर के इस गांव में हजारों लोगों की महिने भर की प्यास बुझाने वाला पानी बहा व्यर्थ | Ramgarh canal area Nwatla Canal broken millions liter water wasted | Patrika News

जैसलमेर के इस गांव में हजारों लोगों की महिने भर की प्यास बुझाने वाला पानी बहा व्यर्थ

locationजैसलमेरPublished: Dec 06, 2017 09:39:38 am

Submitted by:

jitendra changani

जैसलमेर के रामगढ नहरी क्षेत्र की नवतला नहर टूटी, लाखों गेलन लीटर पानी बहा व्यर्थ
 

Jaisalmer patrika

patrika news


जैसलमेर . बूंद-बूंद पानी को बचाने का संदेष देने वाली सरकार के जिम्मेदारों की लापरवाही से हजारों लोगों की पानी की प्यास बुझाने वाला पानी नहर टूट जाने से व्यर्थ बह गया। पानी की अचानक बढी आवक से सरहदी जैसलमेर जिले के नवतला गांव के पास नहर टूट गई। जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जिम्मेदारों तक इसकी सूचना पहुंची तो उन्होंने पहले तो पीछे से पानी की आवक को बंद किया। जिसके बाद नहर की मरम्मत का कार्य षुरू किया। जानकारी के अनुसार रामगढ नहरी क्षेत्र के नवलता नहर में पानी की आवक बढने से नहर में लीकेज हो गया और कुछ ही देर में 80 लंबाई तक नहर टूट गई। जिससे इसमें बहने वाला पानी लीकेज होकर बह गया और आस-पास के क्षेत्र में फेल गया। जानकारों के अनुसार पानी बहुत अधिक मात्रा में बहने से लोगों की सिंचाई व पीने के पानी की मात्रा पर असर पड सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो