scriptरंग मल्हार कला उत्सव का आयोजन, बारिश की शुरुआत के साथ सम्पन्न | Rang Malhar Kala Utsav organized, concluded with the onset of rain | Patrika News

रंग मल्हार कला उत्सव का आयोजन, बारिश की शुरुआत के साथ सम्पन्न

locationजैसलमेरPublished: Jul 06, 2020 11:52:34 am

Submitted by:

Deepak Vyas

कलाकारों ने घर पर ऑनलाइन रहकर केरीबेग पर उभारे चित्र

रंग मल्हार कला उत्सव का आयोजन, बारिश की शुरुआत के साथ सम्पन्न

रंग मल्हार कला उत्सव का आयोजन, बारिश की शुरुआत के साथ सम्पन्न

जैसलमेर. सूचना केन्द्र जैसलमेर एवं विजुअल आर्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रंग मल्हार कला उत्सव का आयोजन सोमवार को हुआ। जैसलमेर के कलाकारों द्वारा अपने घर पर ऑनलाइन ही रहे। प्रदेश में जैसलमेर सहित सभी जिलों में आयोजित होने वाले इस उत्सव में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए स्वर्ण नगरी के वरिष्ठ डॉ. घनश्याम गोस्वामी, चित्रकार लक्ष्मण गोयल, भोजराज वैष्णव, युवा चित्रकार डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. चिंकी शर्मा, अंजना श्रीवास्तव, रंजना व्यास, हीना शर्मा, सुष्मिता पुरोहित, सहित बाल कलाकारों स्नेहा टावरी, प्रथम मिस्त्री, प्रिया गोस्वामी, यामिनी, खुषी व्यास, उदित इत्यादि ने अपने घर पर रहकर ही केरीबेग पर चित्रों के माध्यम से सुवृष्टि की कामना की। यह सुखद संयोग है कि पूर्व में 21 जुलाई 2019 को जैसलमेर में रंग मल्हार आयोजन के समाप्ति के तुरंत बाद एवं आज के आयोजन के समाप्ति के साथ ही इन्द्रदेव प्रसन्न हुए और जैसलमेर में अच्छी बारिष हुई। गौरतलब है कि प्रदेश में हर साल आयोजित होने वाला रंग मल्हार कला उत्सव इस वर्ष जैसलमेर में जिला प्रशासन के कोरोना जागरुकता अभियान से जोड़ा गया। सभी कलाकारों ने कोराना जागरुकता को केरीबेग थीम पर चित्रित किया। स्थानीय कलाकारों के साथ ही आगरा, उत्तरप्रदेश एवं मुम्बई से भी कई कलाकार रंग मल्हार के जैसलमेर आयोजन से जुड़े। इस अनूठे कला उत्सव में कुल 60 से अधिक वरिष्ठ, नवोदित एवं बाल कलाकारों ने कोराना जागरुकता संबंधी अपनी कल्पनाओं को कैरीबेग पर आकर दिया। रंग मल्हार आयोजन के दौरान चित्रकारों द्वारा सृजित कलात्मक केरीबेग की प्रदर्षनी आगामी दिवसों में सूचना केन्द्र जैसलमेर में लगाई जाएगी एवं समस्त प्रतिभागियों को इस दौरान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। सह संयोजक डॉ. उमेष शर्मा ने बताया कि जैसलमेर में रंग मल्हार कला उत्सव के आयोजन में डॉ. दीपक दत्त आचार्य उपनिदेशक, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय ने योगदान रहा। संयोजक डॉ. घनश्याम गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो