Video: दुर्लभ प्रजाति का सारस मृत और गिद्ध घायल अवस्था में मिला
-वन विभाग के कार्मिकों को सौंपा
जैसलमेर. जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के छोडिय़ा गांव में दुर्लभ प्रजाति सारस मृत अवस्था में मिला, वहीं इसी इलाके में एक घायल गिद्ध भी मिला है। उसे वन विभाग की टीम को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार उपखंड के छोडिय़ा गांव की सरहद में दुलेरी तालाब के समीप एक सारस मृत अवस्था में बरामद किया गया है। इस पर वन विभाग को सूचित किया गया। विभागीय टीम चिकित्सा दल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस अवसर पर कई पर्यावरण प्रेमी भी एकत्रित हो गए। दूसरी ओर देगराय ओरण क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का एक गिद्ध भी घायल अवस्था में मिला है।
मृत अवस्था में मिले पांच कौवे
लाठी. क्षेत्र में पक्षियों के मृत अवस्था में मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भादरिया गांव के पास एक नलकूप पर पांच कौवे मृत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। नलकूप के पास अलग-अलग स्थानों पर पांच कौवे मृत हालत में मिले। सूचना पर वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम पेमाणी, बृजराज विश्रोई, राज पेमाणी मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर पशु चिकित्सालय से जीतराम गुर्जर लाठी, कुलदीप नामा सोढ़ाकोर, वन विभाग से वनपाल सवाईसिंह भाटी, वनरक्षक हमीरसिंह भाटी, तगसिंह, गेपराराम भील ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों को अपने कब्जे में लिया। जिनका बिना सैम्पल लेकर निस्तारण किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज