रामनवमी पर शोभा यात्रा की प्रचार सामग्री का विमोचन
रामनवमी पर शोभा यात्रा की प्रचार सामग्री का विमोचन
जैसलमेर
Updated: April 02, 2022 08:29:57 pm
जैसलमेर. रामनवमी महोत्सव समिति जैसलमेर नगर की ओर से रामनवमी के अवसर पर आगामी 10 अप्रेल को प्रस्तावित रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर प्रचार सामग्री विमोचन कार्यक्रम स्थानीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर रामनवमी महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष विमल गोपा ने शोभा यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को प्रात: आठ बजे शोभा यात्रा जैसलमेर के गड़ीसर तालाब से आसानी रोड, गोपा चौक, भाटिया मार्केट, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल से हनुमान चौराहे होते हुए पूनम स्टेडियम में पूर्ण होगी। इस अवसर पर सजाए गए हाथी, घोड़े, ऊंट गाड़े, कलश यात्रा, ध्वज वाहिनी, जीपें, विभिन्न झांकियां, सत्संग मंडलियां, पारंपरिक वेश भूषा में जनसमाज की उपस्थिति इस शोभा यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेगा। रामनवमी महोत्सव समिति के मंत्री पवन वैष्णव ने इस शोभा यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु संपर्क एवं व्यवस्थाओं की घोषणा की, जिसके अनुसार संबंधित को जिम्मेदारी दी गई।श्रीरामनवमी महोत्सव समिति जैसलमेर नगर के अध्यक्ष ग्वालदास मोहता ने शोभायात्रा में सहयोग करने की बात कही।
शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेगा हाथी
रामनवमी पर आयोजित होने वाली रामनवमी भव्य शोभा यात्रा में पहली बार हाथी की उपस्थिति रहेगी। जैसलमेर में शोभायात्रा में शामिल होने के लिए हाथी की बुकिंग करवाई है, जिसका समस्त खर्च समाजसेवी अमृतलाल मोहनलालजी डांगरा की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिला संघचालक त्रिलोकचंद खत्री, सेवा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा, नगर संघ चालक पूराराम बामनिया, समिति के उपाध्यक्ष मनीषा छंगाणी, सहमंत्री रमन सोनी सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रामनवमी पर शोभा यात्रा की प्रचार सामग्री का विमोचन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
