scriptभारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में पालीवाल ब्राह्मण समाज का योगदान विषयक पुस्तक का विमोचन | Released book on contribution of Paliwal Brahmin society to Indian ind | Patrika News

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में पालीवाल ब्राह्मण समाज का योगदान विषयक पुस्तक का विमोचन

locationजैसलमेरPublished: Apr 21, 2021 04:57:09 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में पालीवाल ब्राह्मण समाज का योगदान विषयक पुस्तक का विमोचन

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में पालीवाल ब्राह्मण समाज का योगदान विषयक पुस्तक का विमोचन

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में पालीवाल ब्राह्मण समाज का योगदान विषयक पुस्तक का विमोचन

जैसलमेर. इतिहासवेत्ता ऋषिदत्त पालीवाल की ओर से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में पालीवाल ब्राह्मण समाज का योगदान विषय पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन रविन्द्र कुमार जिला एवं सेशन न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर दलपतसिंह राजपुरोहित अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर, नरेन्द्रसिंह मालावत विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय जैसलमेर, सुनील कुमार विश्नोई अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर, हनुमानसहाय जाट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर और सीताराम चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के विशिष्ट आतिथ्य में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के विश्रामगृह में सभी न्यायिक कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में पालीवाल समाज से योगदान देने वाले महापुरूषों के त्याग व राष्ट्र हित में किये गये आंदोलन को सराहा और इन महान लोगों के जीवन वृतांत को पालीवाल समाज ही नहीं, बल्कि आमजन के सामने लाने के ऋषिदत्त पालीवाल के प्रयासों की सराहना की। इसी तरह राष्ट्रहित में काम करने वाले महापुरुषों के प्रयासों को युवा पीढी के सामने लाते रहने के लिए प्रेेरित किया गया। इस मौके पर प्रोटोकॉल अधिकारी गणपतलाल भट, वरिष्ठ मुंसरिम बाबूलाल लीलावत, भूराराम प्रजापत, सुशील गोपा, कार्यकारी सहायक झूमरलाल सोलंकी, सुनील छंगाणी, जगदीश गोपा, उमेश व्यास, प्रतीक व्यास, कमलकांत पालीवाल, उम्मेदाराम, जेताराम सहित न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नलिन पारिक उपस्थित रहे। अंत में सभी अधिकारियों व न्यायिक कर्मचारियों का पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो