scriptJAISALMER NEWS- जैसलमेर के इन ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज | Religious programs in these rural areas of Jaisalmer | Patrika News

JAISALMER NEWS- जैसलमेर के इन ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज

locationजैसलमेरPublished: Apr 22, 2018 06:53:33 pm

Submitted by:

jitendra changani

करणी माता मंदिर का पांचवां पाटोत्सव 25 को

Jaisalmer patrika

Patrika news

पोकरण (जैसलमेर). स्थानीय श्रीकरणी माता मंदिर का पांचवां पाटोत्सव का दो दिवसीय समारोह 24 व 25 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। करणी मंदिर सेवा समिति के व्यवस्थापक राजेश उज्जवल ने बताया कि मंदिर के पांचवां पाटोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 24 अप्रेल की रात्रि में जागरण, चिरजाएं व अध्यात्मिक चिंतन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य करणीधाम देशनोक व क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए भजन गायकों की ओर से रातभर भजनों व चिरजाओं की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी प्रकार दूसरे दिन 25 अप्रेल को सुबह पांच बजे प्रतिमा पर अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। सुबह सात बजे यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यजमानों की ओर से आहुतियां दी जाएगी। सुबह साढे आठ बजे से साढे 11 बजे तक शक्तियों व महात्माओं की ओर से प्रवचन, आशीर्वचन, छंद व कविता पाठ किया जाएगा। दोपहर 12 बजे हवन की पूर्णाहूति व आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। व्यवस्थापक उज्जवल ने बताया कि पाटोत्सव समारोह के दौरान तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज सहित कई संत महात्मा शिरकत कर प्रवचन करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, भक्तजनों व चारण समाज के लोगों से इस पाटोत्सव समारोह में भाग लेने का आह्वान किया है।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
विश्वकर्मा भगवान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह
फलसूण्ड. गांव में नवनिर्मित श्रीविश्वकर्मा भगवान मंदिर का छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार को शुरू। सुथार समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाराम झलोड़ा ने बताया कि रविवार रात्रि में परेऊ मठ के महंत औंकारभारती के सानिध्य में भजन संध्या व बोलियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 23 अप्रेल को सुबह गणेश पूजन, शोभायात्रा, यज्ञ मंडप प्रवेश, मात्रिका पूजन, ब्रह्मा पूजन किया जाएगा। 24 अप्रेल को वास्तु पूजन, यज्ञ कर प्रतिमाओं का अन्नाधिवास करवाया जाएगा तथा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। आगामी 25 अप्रेल को क्षेत्रपाल पूजन, 64 योगिनी पूजन कर प्रतिमाओं का पुष्पाधिवास, फलाधिवास करवाया जाएगा। 26 अप्रेल को विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, सर्वदेव मंडल पूजन कर प्रतिमाओं का जलाधिवास व शैय्याधिवास करवाया जाएगा। रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। 27 अप्रेल को प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा शिखर पर कलश स्थापना कर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। इसके बाद यज्ञ की पूर्णाहूति कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विकास मद से निर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा। छह दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई संत महात्मा यहां पहुंचेंगे तथा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो