scriptमंदिरों में आज होंगे धार्मिक अनुष्ठान, दर्शनों के लिए रहेंगे बंद | Religious rituals will be held in temples today, will remain closed fo | Patrika News

मंदिरों में आज होंगे धार्मिक अनुष्ठान, दर्शनों के लिए रहेंगे बंद

locationजैसलमेरPublished: Mar 24, 2020 06:19:29 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

वर्ष प्रतिपदा व चैत्र नवरात्रा पर्व आज से-

मंदिरों में आज होंगे धार्मिक अनुष्ठान, दर्शनों के लिए रहेंगे बंद

मंदिरों में आज होंगे धार्मिक अनुष्ठान, दर्शनों के लिए रहेंगे बंद

पोकरण. कस्बे में चैत्र सुदी एकम वर्ष प्रतिपदा व चैत्र नवरात्रा को लेकर इस वर्ष पहली बार मंदिरों में कोई चहल पहल व रोनक नजर नहीं आ रही है। हालांकि मंदिर समितियों व पूजारियों की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेंगे। गौरतलब है कि गत कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण चल रहा है। जिससे राजस्थान में लॉक डाउन के आदेश दिए गए है। इसके अलावा मंदिरों को दर्शनों के लिए बंद करवा दिया गया है। बुधवार को संवत् 2077 की शुरूआत होगी तथा वर्ष प्रतिपदा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, लेकिन किसी बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। कस्बे में प्रसिद्ध देवी मंदिर पुष्करणा बिस्सो की कुलदेवी मां आशापूर्णा, छंगाणियो की कुलदेवी संच्चियाय माता, व्यासो की कुलदेवी जाज्वला मैया, खत्री समाज की हिंगलाज माता, गांधी समाज की धरज्वल माता, प्रसिद्ध खींवज माता, कालका माता मंदिर, चारण समाज की कुलदेवी करणी माता मंदिर, कैलाश टैकरी स्थित देवी मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ नवरात्रा पर्व प्रारंभ होगा। कोरोना वायरस को लेकर आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेगा। पूजारियों की ओर से मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो