निकाली साइकिल रैली, दिया कोरोना जागरुकता का संदेश
- कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन

जैसलमेर. कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन एवं जागरुकता को लेकर जिला मुख्यालय पर रविवार को पूरे जोश के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का आगाज जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने विजय स्तम्भ चौराहा से हरी झंडी दिखाकर किया गया। कोरोना जागरूकता के तहत जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद की ओर से शहर में जगह-जगह पर रंगोली बनाई गई और मास्क वितरित किए गए। कोरोना जागरुकता साइकिल रैली के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नवल किशोर गोयल, आयुक्त नगरपरिषद फतेहसिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई एवं शहर के युवाओं ने भाग लिया। यह रैली विजय स्तम्भ चौराहे से प्रात: 7:30 बजे रवाना होकर रामगढ़ तिराहा जोधपुर बाईपास, ट्रांसपोर्ट सर्किल, गांधी कॉलोनी होते हुए गड़ीसर सर्किल, रेलवे स्टेशन, इन्दिरा कॉलोनीए हॉटल कॉम्प्लेक्स रिंग रोड से यूनियन चौराहा, अम्बेडकर तिराहा, नगरपरिषद, गोपा चौक, शिव रोड, एसबीआई बैंक चौराहा होते हुए हनुमान सर्किल तक वापस आकर सम्पन्न हुई।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज