scriptJaislamer video Photos- सावधान जैसलमेर की इन सडक़ से गए तो होगा वाहन पंचर, या होगी दुर्घटना | Repairs not after the road became | Patrika News

Jaislamer video Photos- सावधान जैसलमेर की इन सडक़ से गए तो होगा वाहन पंचर, या होगी दुर्घटना

locationजैसलमेरPublished: Sep 19, 2017 10:36:56 pm

Submitted by:

jitendra changani

सडक़ बनने के बाद नहीं हुई मरम्मत, अब गड्ढों में तब्दील, – जगह-जगह बने गहरे गड्ढे

Jaisalmer patrika

Jaisalmer news

जैसलमेर . ग्राम पंचायत बडोड़ा गांव के राजस्व गांव आशायच को जोडऩे वाली सडक़ बीते 12 सालों से क्षतिग्रस्त हैं। लेकिन अब तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है। ऐसे में गांव से शहर की ओर आवागमन करने वालों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक इस सडक़ का निर्माण वर्ष 2005 में करवाया गया था। इसके बाद अब तक मरम्मत नहीं हो पाई है। इस पर जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से हमेशा हादसों की आशंका रहती है। कई जगहों पर रेत जमा हो जाने से वाहन निकालना भी मुश्किल हो जाता है।
इसको लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। नजदीकी ढाणियां आशायच, सुखसिंह की ढाणी, राजसिंह की ढाणी, सदात, ऊनड़ों की ढाणी, रामूराम भील की ढाणी सहित अन्य ग्रामीणों को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। ऐसे में टूटी सउक़ से लोगों को आकल फांटे से आशायच की दूरी तय करने में करीब एक घंटा लग जाता है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सडक़ को शीघ्र दुरस्त करवाने की मांग की है। वाहन चालक महेंद्र सिंह भाटी व खेतसिंह सिसौदिया का कहना है कि सडक़ पर बिखरी कंकरीट पर से अटी रेत के कारण यहां चलना भी दुभर हो गया। है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो