scriptबासनपीर दक्षिणी में खुदाई के दौरान मिली आवासीय संरचना | Residential structure found during excavation in Basanpir Dakshin | Patrika News

बासनपीर दक्षिणी में खुदाई के दौरान मिली आवासीय संरचना

locationजैसलमेरPublished: Sep 20, 2021 04:24:46 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जिला कलक्टर ने मौका मुआयना कराया

बासनपीर दक्षिणी में खुदाई के दौरान मिली आवासीय संरचना

बासनपीर दक्षिणी में खुदाई के दौरान मिली आवासीय संरचना


जैसलमेर. जिले के बासनपीर दक्षिणी में रेत में दबे मिले मकान के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर जिला कलक्टर आशीष मोदी ने प्रशासनिक अमले को मौके पर भेजा और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। जिला कलक्टर मोदी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार रविवार को तहसीलदार ने हल्का पटवारी के साथ मौका देखा और ग्रामीणों की मौजूदगी में मौके की पूरी जानकारी प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंपी। जिला कलक्टर को तहसीलदार ने अवगत कराया कि बासनपीर दक्षिणी में आंगनवा?ी केन्द्र की उत्तर दिशा से लगती भूमि पर पंचायत द्वारा पौधारोपण के लिए सफाई करवाने के लिए जेसीबी से खुदाई व सफाई का कार्य किए जाते समय रेत के नीचे दबा मकान मिला। इसके भीतर एक और दरवाजा था जो आधा रेत से दबा था। भीतर की ओर देखे जाने पर पुराना मकान लग रहा है। केवल एक पत्थर निकलने से थो?ा रास्ता दिख रहा। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ऊपर मकान था और इसके नीचे तहखाना जैसा दिख रहा है। इसके ऊपर मकान के अवशेष दिख रहे हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि इस बारे में पुरातत्व विभाग को अवगत कराया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो