scriptJAISALMER NEWS-युवाओं के गलत परम्पराओं को हटाने संकल्प के बाद गांव में हुआ कुछ ऐसा कि… | Resolution to remove wrong traditions of youth | Patrika News

JAISALMER NEWS-युवाओं के गलत परम्पराओं को हटाने संकल्प के बाद गांव में हुआ कुछ ऐसा कि…

locationजैसलमेरPublished: Mar 12, 2018 11:34:25 am

Submitted by:

jitendra changani

युवाओं ने कुरीतियां मिटाने का लिया संकल्प

Jaisalmer patrika

youth miting ni nokh jaisalmer

नोख में युवाओं व ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय
नोख (जैसलमेर ) . स्थानीय किले में रविवार दोपहर युवाओं व ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें गांव में फैल रही सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों से मुक्ति पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि गांव के युवाओं ने इसके लिए गत कई दिनों से सोशल मीडिया पर मुहिम चला रखी थी। इसीको लेकर रविवार को बैठक हुई। इस दौरान गांव में सट्टेबाजी, शराब के साथ मांसाहार के लिए जीवहत्या की कड़ी निंदा की गई। बैठक में निर्णय लिया कि इन सभी बुराइयों व कुरीतियों के विरुद्ध जनजागृति लाई जाएगी। इनमें लिप्त लोगों को इसके दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए सहयोग मांगा जाएगा। इन्हें बढ़ावा देने वाले लोगों से भी समझाइश का निर्णय लिया। साथ ही उपस्थित सैंकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने इनसे मुक्ति का संकल्प लिया। रविशंकर गोपा ने बैठक में कहा कि सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों से समाज में आर्थिक व नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है और युवा दलदल में फंसते जा रहे हैं। इस संबंध में मंगलवार शाम पुन: बैठक होगी। इसमें प्रतापसिंह सिसोदिया, ओमप्रकाश राईका, महेश कुमार पंवार, रविन्द्रसिंह भाटी, भवानी सुथार, राजू राईका, सूर्यभानसिंह, सवाईसिंह, सहीराम, लालाराम, महेंद्र, हनुमान , मनोहर, श्रवण, रतनलाल, रमजानखां, ओमसिंह, अल्लाबख्श, आत्माराम, मुकेश, प्रकाश, ओमजोशी, केशव, मोती, हीरालाल, सांगसिंह, आसूसिंह, हरिसिंह, भीखमचंद दर्जी, जेठाराम राईका, गुलामखां, मांगुसिंह, सगताराम, रविशंकर गोपा, विजयसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
केन्द्रीय मंत्री को बताई समस्याएं
नोख गांव में बाप-रणजीतपुरा मार्ग पर स्थित चौराहे पर रविवार दोपहर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का स्वागत किया गया। नाचना जा रहे राज्यमंत्री का दिलीपसिंह भाटी, जेठाराम राईका, ओमसिंह जसोड़, मांगूसिंह जसोड़, रमजानखां व कल्लूखां ने मालाएं पहना स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किए।
बकाया राशि एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में छूट
रामगढ़ . सरकार की ओर से आवंटित भूमि कि बकाया किश्तें 31 मार्च तक एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में छूट दी जाएगी। रामगढ़ उपनिवेशन तहसीलदार भैरा राम ने बताया कि राशि जमा नहीं करवाने पर आवंटित भूमि निरस्त की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो