scriptमिहिरभोज प्रतिहार के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प | Resolve to follow the paths given by Mihirbhoj Pratihar | Patrika News

मिहिरभोज प्रतिहार के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

locationजैसलमेरPublished: Oct 20, 2021 08:23:48 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

मिहिरभोज प्रतिहार के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

मिहिरभोज प्रतिहार के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

मिहिरभोज प्रतिहार के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

पोकरण. कस्बे के दयाल सैनिक राजपूत छात्रावास में मंगलवार को क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार की जयंती व राज्याभिषेक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सांगसिंह गड़ी ने सम्राट प्रतिहार की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। साथ ही सम्राट को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने प्रतिहार के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रतिहार ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी तथा महान सम्राट क्षत्रिय ने अपने क्षात्रधर्म की परंपरा का निर्वहन किया। साथ ही सर्वसमाज के लोगों की रक्षा का बीड़ा उठाया। उन्होंने क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अन्य समाजों की ओर से राजपूत समाज के महापुरुषों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने पर चिंता जताई। विक्रमसिंह चंपावत भणियाणा ने विचार व्यक्त करते हुए महापुरुषों की जयंती के आयोजन करने व उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। साथ ही भावीपीढ़ी को महापुरुषों के जीवन व इतिहास से अवगत करवाने की बात कही। इस मौके पर श्रवणसिंह बामणु, आसूसिंह सनावड़ा, चंद्रवीरसिंह सांकड़ा, रमेशसिंह तेजमालता, खंगारसिंह राजगढ़, मदनसिंह संग्रामसिंह की ढाणी, जोगेन्द्रसिंह एसके तला, चंद्रवीरसिंह सनावड़ा, जूंझारसिंह सांकड़ा, जितेन्द्रसिंह, जालमसिंह छायण, ज्ञानसिंह आसकंद्रा आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो