scriptResolve to save daughters on National Girls Day | JAISALMER NEWS- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जो हुआ वह जिसे देखकर आपकों आएगी यह फीलिंग्स कि | Patrika News

JAISALMER NEWS- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जो हुआ वह जिसे देखकर आपकों आएगी यह फीलिंग्स कि

locationजैसलमेरPublished: Jan 25, 2018 11:47:24 am

Submitted by:

jitendra changani

बेटियां बचाने का दिया संदेश, लिया संकल्प
-जिलास्तरीय ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Jaisalmer patrika
patrika news
जैसलमेर. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉटर्स ऑर प्रीसियस अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित की गई। स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बेटियां बचाने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने संभागियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियां बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विकास के लिए प्रत्येक बालिका का विकास जरूरी है। जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना ने कन्या भू्रण हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने के सभी को प्रयास करने की बात कही। यूआईटी चेयरमेन डॉ. जितेन्द्रसिंह ने महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने को कहा। विधायक छोटूसिंह भाटी ने बेटी के जन्म पर थाली बजाने की बात कही। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, डॉ बीएल बुनकर ने जैसलमेर जिले में संचालित डॉटर्स ऑर प्रीसियस अभियान की जानकारी दी। पीसीपीएनडीटी समन्वयक डॉ निहाल विश्नोई ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के बारे में बताया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.