scriptजिले में पांच संदिग्ध जासूस चढ़े खुफिया एजेंसियों के हत्थेे! | Five suspected detective assassinated intelligence agencies! | Patrika News

जिले में पांच संदिग्ध जासूस चढ़े खुफिया एजेंसियों के हत्थेे!

locationजैसलमेरPublished: Jun 15, 2017 05:58:00 am

Submitted by:

jitendra changani

– दो को जोधपुर ले जाए जाने की सूचना- तीन को पूछताछ के बाद छोड़ा-एमआई ने की कार्रवाई

Five suspected in jaisalmer

Five suspected detective in jaisalmer

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में जासूसी के नापाक सिलसिले में खुफिया एजेंसियों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक जिले के रामगढ़ थानान्तर्गत किशनगढ़ क्षेत्र के कुरियाबेरी गांव से तीन और मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के कुंजालड़ी गांव से दो संदिग्ध तत्वों को जासूसी के संदेह में पकड़ा गया है। हालांकि अभी तक किसी जिम्मेदार एजेंसी के अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई मिलिट्री इंटेलीजेंस की ओर से की गई। जानकारी के अनुसार पकड़े गए पांचों लोगों से एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की। जिसके बाद तीन जनों को फिलहाल छोड़ दिया गया है और दो जनों को पूछताछ के लिए जोधपुर ले जाया गया है। वहीं इन पांच जनों से पहले पिछले छह महीनों के दौरान जैसलमेर जिले में एक के बाद एक संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ का सिलसिला बना हुआ है। अब यह जग जाहिर हो चुकी है कि जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई लोग सीमापार बैठे आकाओं के इशारे पर भारतविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। पूर्व में भी इन सरहदी गांवों में जासूसी के संदेह में लोगों को पकड़ा जा चुका है। जैसलमेर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने ‘पत्रिका’ को बताया कि जिले में कुछ लोगों को एमआई ने संदिग्धों के तौर पर पकड़ा है। इनमें से कुछ को छोड़ कर शेष को यहां से जोधपुर ले जाया गया है। यादव ने बताया कि जैसलमेर पुलिस पिछले अर्से से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अनजान लोगों की पहचान पुख्ता करने के लिए ऑपरेशन चला रही है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो