
बैरसियाला के रहने वाले बीएसएफ के सेवानिवृत्त हवलदार चंदनसिंह सोढ़ा का मंगलवार देर शाम 82 वर्ष की उम्र निधन हो गया था। उन्होंने पैतृक गांव बैरसियाला में अंतिम सांस ली। चंदनसिंह सोढ़ा 1966 में बीएसएफ में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे, सोढ़ा ने 28 साल सेवा देने के बाद वर्ष 1993 में 63 बीएन बीएसएफ से सेवानिवृत्ति ली थी। सोढ़ा 1971 के भारत पाक युद्ध में ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नेतृत्व में छाछरो में युद्ध लड़ चुके है।
दो साल पहले 80 साल की उम्र में अचूक निशाने लगा कर सुर्खियों में आए थे। सेना से सेवानिवृत्ति के भी 29 साल बाद भी 80 साल की उम्र में उनके अचूक निशाने बाजी ने हर किसी को अचंभित कर दिया था। सोढ़ा के निधन पर शोक की लहर है। बुधवार सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ सोढ़ा का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ।
Published on:
16 Oct 2024 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
