जांच रिपोर्ट में खुलासा, चालक की लापरवाही से ही हुआ हादसा
जैसलमेरPublished: Feb 21, 2022 08:26:32 pm
- ठसाठस भरी बस को तेज रफ्तार से ले जा रहा था
- एसडीएम की अध्यक्षता में गठित की गई थी टीम


जांच रिपोर्ट में खुलासा, चालक की लापरवाही से ही हुआ हादसा
पोकरण. गत 17 फरवरी को फलसूण्ड थानाक्षेत्र के जैतपुरा फांटा के पास हुए दर्दनाक हादसे की जांच के लिए गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में उन्होंने हादसे के लिए चालक की लापरवाही को जिम्मेवार माना है, जो कि ठसाठस बच्चों से भरी बस को तेज रफ्तार से स्कूल ले जा रहा था। यह रिपोर्ट मंगलवार को पेश की जाएगी। पत्रिका पड़ताल में यह बात सामने आई है कि स्कूल में देरी के कारण चालक की ओर से क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाकर तेज गति से स्कूल बस को दौड़ाया जा रहा था और मोड़ में संतुलन बिगड़ जाने से बस हादसे का शिकार हुई। इस हादसे को लेकर जिला कलक्टर डॉ.प्रतिभासिंह की ओर से भणियाणा उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल गठित कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तीन दिन में पेश करने के आदेश दिए गए थे। इस दल में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी व जिला शिक्षाधिकारी भी शामिल थे। उपखंड अधिकारी विश्रोई की अध्यक्षता में गठित टीम की ओर से इस हादसे की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। सोमवार शाम तक रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार स्कूल बस का न तो परमिट था, न ही बाल वाहिनी के रूप में पंजीयन करवाया गया था। बस की क्षमता 22 की होने के बावजूद चालक की ओर से क्षमता से अधिक 35-40 बच्चों को बस में बिठाया। जिसके बाद स्कूल में देरी हो जाने के कारण चालक की ओर से बस को 65-70 की तेज गति व लापरवाही से चलाया गया। जैतपुरा फांटा के पास मोड़ में अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
दर्दनाक हादसे को लेकर पत्रिका ने सिलसिलेवार समाचारों का प्रकाशन किया, जिसके बाद जिम्मेदार हरकत में आए और टीम गठित की गई। गौरतलब है कि 17 फरवरी गुरुवार को सुबह करीब सवा 10 बजे फलसूण्ड से शिव जाने वाले मार्ग पर जैतपुरा फांटा के पास एक स्कूल बस असंतुलित होकर पलट गई थी। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए थे। जिनमें से 21 बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया था।
आज सौंपेंगे रिपोर्ट
जिला कलक्टर के निर्देश पर रिपोर्ट तैयार कर जा रही है। मंगलवार को सुबह तक रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा और जिला कलक्टर को रिपोर्ट सुपुर्द कर दी जाएगी।
- राजेशकुमार विश्रोई, उपखंड अधिकारी, पोकरण।