scriptराजस्व मंत्री ने कोविड-19 और टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा की | Revenue Minister reviews Kovid-19 and locust control activities | Patrika News

राजस्व मंत्री ने कोविड-19 और टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा की

locationजैसलमेरPublished: Jul 03, 2020 08:59:33 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

राजस्व मंत्री ने जैसलमेर में ली अधिकारियों की बैठक
 

राजस्व मंत्री ने कोविड-19 और टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा की

राजस्व मंत्री ने कोविड-19 और टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा की

जैसलमेर. उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभागीय मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जैसलमेर जिले में कोरोना महामारी एवं टिड्डी प्रकोप की स्थिति के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों, कार्ययोजना और तैयारियों के बारे में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जरूरतमन्दों को राहतए इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी तथा टिड्डी नियंत्रण आदि के क्षेत्र में जैसलमेर को मॉडल बताया और इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसलमेर ने इस दिशा में जितनी सहजतापूर्वक और व्यवस्थित तरीके से जो कुछ किया है वह अनुकरणीय मिसाल है और इसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई है।प्रवासी श्रमिकों के बारे में फीडबेक लेंकोविड.19 से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जैसलमेर से अन्य क्षेत्रों में पहुंचाए गए प्रवासी श्रमिकों से संबंधित फीडबेक लेने के निर्देश दिए और कहा कि इससे कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने में मदद मिलेगी। इस बारे में जानकारी जुटायी जानी चाहिए।व्यापक लोक जागरण जारी रखें उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में व्यापक लोक जागरण को जारी रखा जाना जरूरी है। इस कार्य को अन्य अभियानों व गतिविधियों से जोड़कर जन-जन तक इसकी सावधानियों के बारे में अवगत कराएं और इनके अनिवार्य पालन के लिए जागरुक करें और हर स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रकार की तैयारियां और ऐहतियाती प्रबन्ध हमेशा मजबूत बनाए रखें। राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता शहरों और गांवों में विभिन्न स्थानों पर सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं से युक्त चिकित्सालयों को विकसित करने की है ताकि सभी स्थानों पर लोगों को आसानी से जरूरी ईलाज व जांच का लाभ प्राप्त हो सके। इस पर सर्वाधिक फोकस किया जा रहा है।बहुआयामी संरचनात्मक विकास जरूरीउन्होंने जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोकरण सीएचसी सहित जिले में विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संरचनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों के साथ चिकित्सा सेवाओं का विकास एवं विस्तार कर आदर्श केन्द्रों के रूप में विकसित करें। कोरोना के प्रति हर स्तर पर रहें गंभीरइसी प्रकार चुनिन्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भी विकसित करने की उन्होंने आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ हैए इसकी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं इसलिए सभी प्रकार की एहतियाती व्यवस्थाओं के प्रति गंभीर रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने जिले में मीलों तक की दूरी के बीच अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मोनिटरिंग एवं आवश्यक गतिविधियों के लिए जिला मुख्यालय से सीधे संचार संपर्क नेटवर्क से जोडऩे की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इस दिशा में ठोस कार्य किया जाना जरूरी है ताकि सुदूरवर्ती चिकित्सा संस्थानों की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। राजस्व मंत्री ने संस्थागत क्वारंटीन को बेहतर एवं सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार करें कि रहने वाले असहज महसूस न करें।टिड्डी नियंत्रण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादाटिड्डी नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों पर टिड्डी नियंत्रण की विशेष जिम्मेदारी है क्योंकि इन जिलों में ही प्रभावी ढंग से टिड्डी नियंत्रण हो जाने की स्थिति में अन्य सभी क्षेत्रों को राहत मिल जाती है। इसके लिए उन्होंने किसानों और ग्रामीणों की पूरी-पूरी भागीदारी, व्यापक लोक जागरण, सटीक एवं सही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और सघन एवं प्रभावी सर्वे पर फोकस करने पर बल दिया।ये रहे मौजूदबैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष गोविन्द भार्गव, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, तहसीलदार विकास भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार, कृषि उप निदेशक राधेश्याम नारवाल, नायब तहसीलदार हाबूलाल मीणा, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई आदि अधिकारी उपस्थित थे। विधायक रूपाराम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के संरचनात्मक व चिकित्सकीय विकास के अधिकाधिक प्रयास करने को समय की जरूरत बताया और कहा कि इसके लिए विधायक मद में धनराशि का योगदान दिया गया है। आरंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजस्व मंत्री का स्वागत किया और कोविड.19 तथा टिड्डी नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि जिले में इन दोनों ही गतिविधियों में बेहतर कार्य संपादन किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो