scriptReward accused of embezzlement of 40 lakhs arrested | 40 लाख की नकबजनी का इनामी आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

40 लाख की नकबजनी का इनामी आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Aug 28, 2023 09:12:27 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- न्यायालय ने 5 दिन पीसी के दिए आदेश

40 लाख की नकबजनी का इनामी आरोपी गिरफ्तार
40 लाख की नकबजनी का इनामी आरोपी गिरफ्तार

पोकरण. पुलिस ने गत मार्च माह में कस्बे के चैन विहार कॉलोनी में 40 लाख रुपए की नकबजनी के मामले में शेष रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय ने गहन पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए है। पुलिस के अनुसार सनावड़ा हाल कस्बे के चैन विहार कॉलोनी निवासी आरबखां पुत्र कादरखां ने गत 3 मार्च को रिपोर्ट पेश की थी कि वह 2 मार्च को परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने सनवाड़ा चला गया और शाम को वापिस आया। यहां आने पर घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो एक कमरे में एक अटैची में रखे कुल 42 तोले सोने के आभूषण और दूसरे कमरे में रखे 2 जोड़ी झुमका सैट गायब थे, जो कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज देखा तो जानकारी मिली कि तीन लोग एक कार से आए और ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया।
शेष रहे इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार एएसपी गोपालसिंह भाटी, डीवाइएसपी कैलाश विश्नोई व थानाधिकारी दिनेश लखावत के सुपरविजन में सहायक उपनिरीक्षक खेतसिंह भाटी, हेड कांस्टेबल मोहनलाल पालीवाल, कांस्टेबल रिछपाल, डीसीआरबी के हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह की टीम का गठन किया गया था। टीम की ओर से पूर्व में इस मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में शेष रहे जयपुर ग्रामीण नरैना थानाक्षेत्र के हरिपुरा निवासी महावीर उर्फ राकेश पुत्र लक्ष्मण बावरिया पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे गहन पूछताछ के लिए 5 दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.