scriptJAISALMER NEWS- दमखम, कौशल और बुद्धिमत्ता का हुआ प्रदर्शन, रोमांचक प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का दिल जीता | Risk skill and intelligence performed exciting competitions won the | Patrika News

JAISALMER NEWS- दमखम, कौशल और बुद्धिमत्ता का हुआ प्रदर्शन, रोमांचक प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का दिल जीता

locationजैसलमेरPublished: Jan 31, 2018 10:24:32 pm

Submitted by:

jitendra changani

-मरु महोत्सव सीसुब के जवानों और ऊंटों के नाम- रस्साकशी, दंगल और कबड्डी में दिखाया दमखम

Jaisalmer patrika

Patrika news

रस्साकशी, दंगल और कबड्डी में दिखाया दमखम

जैसलमेर . जैसलमेर पर्यटन को परवान चढ़ाने वाले मरु महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को स्वर्णनगरी के डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल का जलवा कायम रहा।बल के जवानों की प्रस्तुतियों ने जहां दर्शकों को मुग्ध कर दिया वहीं बल के प्रशिक्षित ऊंटों के हैरतंअगेज कारनामों ने रोमांच का साक्षात दर्शन करवाया।दूसरी तरफऊंट श्रंृगार, शान-ए-मरुधर, पणिहारी दौड़, कबड्डी, रस्साकशी, कैमल पोलो, महिला व पुरुष दंगल जैसी प्रतियोगिताओं सहित भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने एयर वॉरियर ड्रिल पेश कर दर्शकों को चौंका दिया।दूसरे दिन के कार्यक्रम में देशी-विदेशी सैलानियों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय बाशिंदे मौजूद थे। विशालकाय डेडानसर मैदान में मंगलवार को संपन्न सभी प्रतियोगिताएं और पारम्परिक खेलों के मुकाबले दर्शकों का दिल जीतने वाले साबित हुए।
पहली बार थारपारकर गोवंश का प्रदर्शन
मरु महोत्सव में पहली बार थारपारकर नस्ल के संवद्र्धन के लिए थारपारकर गोवंश नस्ल का प्रदर्शन हुआ। इसमें 7 गो पालकों ने भाग लिया। जिला कलक्टर ने प्रथम स्थान पर रहे चांदन के नरेन्द्रसिंह बरवड़ को 5100, तुलसी गोशाला जैसलमेर के सुनील कुमार को 2100 तथा गो सेवा समिति के जैसलमेर के राणुसिंह राजपुरोहित को 1100 रुपए का पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह पुरस्कार ललित व्यास ने अपने पिता अजित व्यास की स्मृति में प्रदान किए।
ये थे उपस्थित
जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा, नरेश कुमार के आतिथ्य में प्रशासनिक, सीमा सुरक्षा बल, वायु सेना के अधिकारी सहित अनेक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने जी भर कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो