scriptJAISALMER NEWS- लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी राजस्थान के इस गांव में शुद्ध पेयजल का संकट | RO plant poor in Jaisalmer, rural distress | Patrika News

JAISALMER NEWS- लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी राजस्थान के इस गांव में शुद्ध पेयजल का संकट

locationजैसलमेरPublished: May 04, 2018 11:38:28 am

Submitted by:

jitendra changani

आरओ प्लांट खराब, ग्रामीण परेशान

Jaisalmer patrika

patrika news

जैसलमेर. लाठी गांव में जलदाय विभाग की ओर से लगाया गया आरओ प्लांट गत एक माह से खराब होने के कारण ग्रामीणों को खारा व फ्लोराइडयुक्त पानी पीना पड़ रहा है। गांव के हकीमखां, रमेश मेघवाल, सईदान सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगा आरओ प्लांट खराब पड़ा है। जिसके चलते ग्रामीणों को सस्ते दामों पर शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
किया जाएगा समाधान
आरओ प्लांट के रख रखाव व संचालन का कार्य निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है। ठेकेदार को पाबंद कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
मनीषकुमार, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग, पोकरण।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो