scriptRobbery incident in solar plant, three accused arrested | सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Nov 22, 2022 08:01:48 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार
सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. सोलर प्लांट में डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत 4 अगस्त को सिक्योरिटी एरिया मैनेजर श्रवणसिंह ने पुलिस थाना सांकड़ा पर रिपोर्ट पेश की कि 3 अगस्त 2021 सुबह एनटीपीसी साइट पर तीन गाडिय़ां आई तथा गाडिय़ों में आरोपियों ने अफरा-तफरी करते हुए दाखिल हुए। आरोपियों के पास हथियार, लाठी और लोहे की रोडें थी, जिसके कारण ये सभी नाकाबपोश धारी स्टोर में तैनात सभी सेक्योरिटी गार्ड पर हमला कर सभी नकाबपोशधारी मेटेरियल स्टोर से डीसी केबल के ड्रम तीन गाडिय़ों में भरकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी के निर्देश पर उप निरीक्षक आदेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण में एक वर्ष से अधिक समय से फरार वांछित मुल्जिमान महिपालसिंह पुत्र किशोरसिंह निवासी चामू, सुमेरसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी सांवतसिह की ढाणी उग्रास व गोपाराम पुत्र सवाईराम निवासी उग्रास को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आदेश कुमार, कांस्टेबल भोपालसिंह, मूलदान, रेखाराम, सोहनलाल, सवाईसिंह तथा साईबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.