रोवर रेंजर्स ने किया दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
जैसलमेर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में हिट इंडिया फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत रोवर रेजर ट्रैकिंग शिविर के दूसरे दिन प्रात: रोवर रेंजर्स ने योगा, व्यायाम प्राणायाम कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया ।

जैसलमेर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में हिट इंडिया फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत रोवर रेजर ट्रैकिंग शिविर के दूसरे दिन प्रात: रोवर रेंजर्स ने योगा, व्यायाम प्राणायाम कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया ।
कैंप चीफ गोपाराम माली के निर्देशानुसार रोवर रेंजर्स बसों के द्वारा चूंगी गणेश मंदिर एवं शिव मंदिर पहुंचकर वहां की आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व की जानकारी ली। उसके बाद 133 रोवर रेन्जर का यह दल तनोट माता मंदिर पहुंचा। तनोट माता मंदिर में दर्शन कर भारत.पाक युद्ध के दौरान विभिन्न आयामों की जानकारी प्राप्त कर, सामरिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की । केम्प चीफ गोपाराम माली ने बताया कि रोवर रेंजर लोंगेवाला पहुंचे जहां पर 1971 के भारत.पाक युद्ध की स्मृतियों को जीवंत करते हुए अपने देश पर मर मिटने वाले वीर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सम के धोरों का उठाया लुत्फ
सीओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत ने बताया कि सभी रोवर रेंजर ने सम के धोरों का आनंद उठाया तथा यहां पर राजस्थान के जहाज ऊंट के माध्यम से कैमल सफारी का आनंद उठाया और रेत के धोरों को देखकर आनंदित हो गए। सम के सुविख्यात बालुई लहरदार धोरों में सभी ने स्काउट गाइड के विभिन्न खेलो का आयोजन किया। भ्रमण के दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद जोशी, सीओ स्काउट जयपुर एलआर शर्मा, सीओ गाइड जैसलमेर निशू कंवर, सीओ स्काउट अजमेर मनमोहन स्वर्णकार, सीओ गाइड जयपुर गगनदीप कौर, सीओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, जैसलमेर के रोवर लीडर मुकेश हर्ष, जालौर के स्काउट मास्टर महेंद्र कुमार भाटी, जोधपुर गाइड कैप्टन अरुणा सोलंकी, सरस्वती स्कूल जैसलमेर के निदेशक संजय कुमार व्यास, चूरू जिले की रेंजर लीडर, पायल पारीक सहित संचालक दल ने ट्रेकिंग की व्यवस्था में सहयोग दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज