script

पेजयल आपूर्ति को झटका, परेशान ग्रामीण

locationजैसलमेरPublished: Mar 19, 2020 08:55:07 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

बडोड़ा गांव. जिला मुख्यालय की ग्राम पंचायत बडोड़ा गांव के राजस्व गांव जसकरणपुरा स्थित रतनसिंह की ढाणी में गत छह-सात महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप है।

पेजयल आपूर्ति को झटका, परेशान ग्रामीण

पेजयल आपूर्ति को झटका, परेशान ग्रामीण

बडोड़ा गांव. जिला मुख्यालय की ग्राम पंचायत बडोड़ा गांव के राजस्व गांव जसकरणपुरा स्थित रतनसिंह की ढाणी में गत छह-सात महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। गौरतलब है कि रतनसिंह की ढाणी में बनी पानी की टंकी व पशु खेली में जलापूर्ति नहीं होने से आमजन के साथ-साथ पशुओं को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। पशु-पक्षी व आमजन को खाली जीएलआर के कारण प्यास से त्रस्त होकर बेहाल होना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर रतनसिंह की ढाणी में विभागीय उदासीनता के चलते पशुओं को दर.दर की ठोकरें खानी पड़ती है। स्थायी कर्मचारी नहीं होने के कारण लोगों और पशुओं को पानी की समस्या को लेकर बुरे हालात है। ग्रामीण चंदनसिंह, प्रयागसिंह, भूरपालसिंह, राजूसिंह, उम्मेदसिंह, समंदरसिंह, देरावरसिंह भाटी आदि ने बताया कि जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज होने के कारण ग्रामीण व पशुधन पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। यहां स्थित पशुकुण्ड में एक बूंद भी पानी नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जीएलआर चारों तरफ से झाडिय़ों से अटी हैं। जसकरणपुरा गांव से रतनसिंह की ढाणी पेयजल व्यवस्था से जुड़ी हुई है, लेकिन रतनसिंह की ढाणी मे पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणो ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो