कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हैं सचिन पायलट: हेमाराम
- विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल भाजपा
जैसलमेर
Updated: May 13, 2022 08:15:43 pm
जैसलमेर. वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन तथा जैसलमेर के जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में जुटे हुए हैं। गत दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया। भविष्य में भी पार्टी उनका संगठन हित में जैसा उपयोग करेगी, वे कांग्रेस के लिए भूमिका निभाएंगे। जैसलमेर कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के मौके पर सचिन पायलट के लगाए गए बैनर-पोस्टर हटाए जाने का विरोध किया और कहा कि ऐसा करने वाले समाजकंटक लोग हैं। गौरतलब है कि हेमाराम चौधरी कांग्रेस के सचिन पायलट खेमे के विधायक माने जाते हैं और गत साल राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल में उन्हें पायलट खेमे में शामिल होने की वजह से सरकार में शामिल किया गया। चौधरी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है और भाजपा विपक्ष की भूमिका भी कायदे से नहीं निभा पा रही है। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की पुन: सरकार बनने का भी दावा किया। यूआइटी अध्यक्ष सहित राजनीतिक नियुक्तियों तथा 13 जिलों को छोडकऱ शेष में पार्टी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं कर पाने से संबंधित सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि संगठन अपने हिसाब से काम कर रहा है। जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नहीं हैं, वहां निवर्तमान अध्यक्षों के नेतृत्व पार्टी जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी है।
वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
वनमंत्री चौधरी ने जैसलमेर जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि राज्यभर में वह कहीं भी वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित कर रखा है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जैसलमेर से म्याजलार तक सडक़ कार्य डीएनपी की आपत्तियों की वजह से अटके होने के संबंध में चौधरी ने कहा कि यह विषय राज्य के साथ केंद्र सरकार के स्तर का भी है। सडक़ निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वे सतत रूप से प्रयासरत हैं। क्षेत्रीय सांसद कैलाश चौधरी भी ऐसा चाहते हैं। उम्मीद है, जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा। प्रभारी मंत्री ने जिले में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए सरकार व प्रशासन को गंभीर बताया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह और अतिरिक्त कलक्टर दाताराम भी मौजूद थे।

कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हैं सचिन पायलट: हेमाराम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
