scriptआंधी से माइनर व वितरिकाओं में जमा हो गई रेत,अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहा पानी | Sand deposited in minor and distributors due to storm in jaisalmer | Patrika News

आंधी से माइनर व वितरिकाओं में जमा हो गई रेत,अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहा पानी

locationजैसलमेरPublished: Sep 22, 2019 10:31:28 am

Submitted by:

Deepak Vyas

नाचना. नहरी क्षेत्र भारेवाला सरहद में आंधी के कारण माइनर व वितरिकाओं में रेत जमा हो गई है। जिससे अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसानों को परेशानी हो रही है।

Sand deposited in minor and distributors due to storm in jaisalmer,Sand deposited in minor and distributors due to storm in jaisalmer

आंधी से माइनर व वितरिकाओं में जमा हो गई रेत,अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहा पानी,आंधी से माइनर व वितरिकाओं में जमा हो गई रेत,अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहा पानी,आंधी से माइनर व वितरिकाओं में जमा हो गई रेत,अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहा पानी,आंधी से माइनर व वितरिकाओं में जमा हो गई रेत,अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहा पानी

जैसलमेर/नाचना. नहरी क्षेत्र भारेवाला सरहद में आंधी के कारण माइनर व वितरिकाओं में रेत जमा हो गई है। जिससे अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसानों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि भारेवाला सरहद में चारणवाला ब्रांच के 0 आरडी से निकला सुमार माइनर के अंतिम छोर में आंधी के कारण रेत जमा हो गई है और माइनर रेत से भरे पड़े है। जिससे वरियतानुसार प्रवाहित किया जा रहा पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच रहा है और किसानों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। सुमार माइनर के इदरीशखां, कायमदीन, निजाम, ओमाराम, लिछाराम, रामूराम सहित किसानों ने बताया कि सुमार माइनर के अंतिम छोर आउटलेट संख्या चार, पांच व छह में सिंचाई का पानी नहीं पहुंच रहा है। माइनर में रेत जमा पड़ी है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से जमा रेत को निकालने के लिए कई बार नहर विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे किसानों को सिंचाई से महरूम रहने की चिंता सता रही है।
पुन: निकाली जाएगी निविदा
सुमार माइनर में जमा रेत निकालने के लिए पूर्व में पांच सितम्बर को निविदा निकाली गई थी, लेकिन किसी ठेकेदार के नहीं पहुंचने पर निविदा को निरस्त कर दिया गया। अब पुन: नए सिरे से 27 सितम्बर को निविदा निकाली जाएगी। रबी की बुआई से पूर्व नहर की सफाई करवा दी जाएगी।
आरसी इनाणिया, अधिशासी अभियंता नहर विभाग, नाचना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो