जैसलमेरPublished: Jan 08, 2023 05:30:04 pm
Deepak Vyas
-छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन एवं स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन
जैसलमेर. शहर के मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन व स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन हुआ। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, अल्पसंख्यक मामलाता मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के मुख्य आतिथ्य में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत सत्र 2020-21 की लाभान्वित छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि जैसलमेर जिले जैसे सुदूर क्षेत्रों में भी सरकार द्वारा नवीन महाविद्यालय खोले गए हैं। यह प्रयास जो जैसलमेर के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने छात्राओं की मांग पर महाविद्यालय में नवीन विषय भूगोल प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए योजना का अधिकाधिक लाभ उठाकर नियमित शिक्षा प्राप्त करने को कहा। उन्होंने महिला महाविद्यालय में गत वर्ष की गई कॉमर्स ब्लॉक की घोषणा के संबंध में कहा कि उसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में विकास के प्रयास
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जैसलमेर शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा जिला हैं, अत: शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रयासरत हैं। महाविद्यालय भवन की मरम्मत एवं रंग-रोगन को लेकर कहा कि नगरपरिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने के प्रयास किए जाएंगे। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने महिला महाविद्यालय के विकास के लिए नगरपरिषद द्वारा 35 लाख रुपए के विकास कार्य जैसे चार दीवारी निर्माण, ओरना मेंटल गेट, पीए सिस्टम आदि कार्य करवाने की बात कही। राज्य महिला आयोग सदस्या अंजना मेघवाल ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं एवं छात्रसंघ सशक्त है। ये छात्राएं भविष्य में उच्च पदों पर आसीन होंगी। बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि छात्रसंघ लोकतंत्र में मजबूत स्तंभ होते है। छात्रसंघ अध्यक्ष तरुणा गेंवा ने कॉलेज की चारदीवारी एवं कक्षा-कक्षों की मरम्मत एवं रंगरोगन की आवश्यकता जताई। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से महाविद्यालय में नवीन विषय भूगोल खुलवाने तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा महाविद्यालय परिसर में लगाए जाने की मांग रखी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भोमसिंह भणियाणा, सरदारसिंह दव, भरतपाल चेलक, दिलीपसिंह खाभा आदि ने अतिथियों को स्मृति चिह्न दिए। छात्र संघ परामर्शदाता डॉ. ललित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन डॉ. कैलाशदान रतनू एवं छात्रा विशाखा भाटिया ने किया। महाविद्यालय के संजीव वर्मा, डॉ. छगन लाल, धनुज गोयल, कुलदीप सिंह, मेहराज सिंह, संतोष कुमार का कार्यक्रम में सहयोग रहा।