एसडीएम ने वन विभाग को लिखा पत्र, करें जांच
- 14 चिंकारा के मिले हैै शव
जैसलमेर
Published: June 23, 2022 08:16:20 pm
लाठी. क्षेत्र के लखासर गांव में स्थित ईडन सोलर प्लांट परिसर के पास मिले 14 मृत हरिणों व उनके कंकाल को लेकर उपखंड अधिकारी की ओर से वन विभाग को पत्र लिखा गया है। गौरतलब है कि लखासर गांव में स्थित ईडन सोलर प्लांट के पास रविवार को छह हरिण मृत हालत में मिले थे, जिसमें से तीन मादा हरिण गर्भवती थी। पोस्टमार्टम के दौरान उनके बच्चों को बाहर निकाला गया। मंगलवार को भी वन्यजीवप्रेमियों को कंपनी के पास पांच मृत हरिणों के अवशेष मिले। जिस पर वन्यजीवप्रेमियों ने कंपनी के प्लांट के अंदर और भी चिंकारा हरिणों के होने की बात कही थी, लेकिन कंपनी अधिकारियों ने उन्हें प्लांट में प्रवेश नहीं करने दिया। उन्होंने कंपनी के कार्मिकों पर शिकार की आशंका जताते हुए प्लांट में तलाशी की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सुपुर्द किया। जिस पर उपखंड अधिकारी ने वन विभाग को मामले की जांच के आदेश जारी किए है।
प्लांट में जाकर करें जांच
पोकरण उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट राजेशकुमार विश्रोई ने वन विभाग को पत्र लिखकर मामले की जांच करने तािा निजी कंपनी के सोलर प्लांट में जाकर वस्तुस्थिति एवं हरिणों की जानकारी उन्हें देने के आदेश दिए है। जिस पर वन विभाग जैसलमेर के उप वनसंरक्षक जीके वर्मा ने ईडन सोलर कंपनी को नोटिस भेजकर प्लांट में मौजूद हरिणों की सही जानकारी देने के निर्देश दिए है। साथ ही सही जानकारी नहीं देने पर वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।
संस्था का सदस्य भी रखें साथ
उपखंड अधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की ओर से प्लांट में चलाए जाने वाले सर्च अभियान के दौरान जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के सदस्यों को साथ रखने की मांग की गई है। संस्था के जिलाध्यक्ष सदराम खिलेरी ने वन विभाग पर भी कंपनी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष रूप से तलाशी के लिए संस्था का सदस्य साथ रखा जाए। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सुपुर्द किया है।

एसडीएम ने वन विभाग को लिखा पत्र, करें जांच
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
