जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने लगवाया टीका
-उप निवेशन व राजस्व अधिकारियों के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा दौर

जैसलमेर. जिले के उपनिवेशन एवं राजस्व अधिकारियों के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का द्वितीय दौर गुरुवार को जिले भर में आयोजित किया गया। इसमें इन अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर राजकीय चिकित्सालय के मॉडल टीकाकरण सेंटर पहुंकर वैक्सीन टीकाकरण करवाकर दूसरे दौर की शुरूआत की। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेआर पंवार से टीकाकरण से संबंधित प्रबन्धों की जानकारी ली। इसके बाद उप निवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दुर्गेश बिस्सा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, कोविड.19 के जिला प्रभारी एवं नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गवए उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं रमेश सिरवी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण करवाया।
बुजुर्गों ने भी उत्साह से लगवाया टीका
मॉडल टीकाकरण सेंटर में टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों का भी तांता लगा रहा। इन बुजुर्ग स्त्री-पुरुषों ने उत्साह से कोरोना का टीका लगवाया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय एएनएम रिकेश कुमारी एवं अन्नाम्मा चाको तथा जीएनएम लीलाधर माली ने इन अधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण से लाभान्वित किया। टीकाकरण के दौरान आयुर्वेद विभागीय उप निदेशक डॉ. रामनरेश शर्मा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज