scriptकिराया जमा नहीं करवाने पर सात दुकानों को किया सीज | Seizure of seven shops for not paying rent | Patrika News

किराया जमा नहीं करवाने पर सात दुकानों को किया सीज

locationजैसलमेरPublished: Aug 18, 2022 08:14:16 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– कुल 1.39 करोड़ रुपए है बकाया

किराया जमा नहीं करवाने पर सात दुकानों को किया सीज

किराया जमा नहीं करवाने पर सात दुकानों को किया सीज

पोकरण. कस्बे में पंचायत समिति सांकड़ा की ओर से निर्माण करवाई गई कई दुकानों का किराया लंबे समय से बकाया होने पर जिला परिषद की ओर से गठित टीम ने गुरुवार को दुकानदारों से मिलकर बकाया राशि जमा करवाने के निर्देश दिए तथा शाम तक भी किराया जमा नहीं करवाने पर सात दुकानों को सीज किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार सम्पत्तियों की बकाया राशि की वसूली को लेकर जिला परिषद की ओर से टीम का गठन किया गया है। टीम के प्रभारी पंचायत समिति भणियाणा के विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति सांकड़ा की कुल 25 दुुकानें निर्मित है, जिन पर 1.39 करोड़ रुपए किराया लंबे समय से बकाया चल रहा है। जिसकी वसूली के लिए जिला परिषद की ओर से उनके नेतृत्व में जिला परिषद के लेखाधिकारी गोपीकिशन, सहायक विकास अधिकारी जुगलकिशोर जोशी की टीम का गठन किया गया है। टीम की ओर से गुरुवार को सभी बकायादार दुकानदारों से मिलकर नोटिस जारी किए गए। साथ ही बकाया राशि जमा करवाने के लिए निर्देशित किया गया। एक दुकानदार की पूर्व में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी दुकान लंबे समय से बंद है। चार दुकानों का किराया नियमित रूप से जमा हो रहा है। 13 दुकानदारों की ओर से आंशिक राशि जमा करवाने पर उन्हें सोमवार शाम तक बकाया पूरी राशि जमा करवाने के लिए निर्देश दिए गए। सात दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार रामदेवरा में भी 25 दुकानों का 1.06 करोड़ रुपए की राशि बकाया चल रही है। जिनकी वसूली के लिए गुरुवार शाम तक भी कार्रवाई चल रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो