यह था मामला- सीमा चौकियों पर संदिग्ध पक्षी मिलने का सिलसिता लगातार जारी है। गुरुवार को भी भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में नाचना थानाक्षेत्र के बीएसएफ की आरके टिब्बा चौकी पर जवानों ने एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा, जिसके टैग लगे हुए है। नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के 1500 मीटर अंदर सीमा सुरक्षा बल की आरके टिब्बा चौकी में एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया। जिसकी जांच की गई, जो कबूतर के दाहिने पैर में पीले रंग की रिंग लगी हुई थी। जिस पर अंग्रेजी में इमरान, नंबर 224 03339555576 व केपीके-13 लिखा हुआ था। बाएं पैर में सिल्वर रंग की रिंग और एक पीले रंग के रबर की रिंग लगी हुई थी। जिस पर 6049 2020 व अंदर की तरफ 956 लिखा हुआ है। कबूतर के दाहिने पंख पर रबर मोहर लगी हुई है और जीपीएस-160 छपा हुआ है।