लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण, परिवादी को दें न्याय : गोदारा
- डीवाएसपी ने ली थानाधिकारियों की बैठक
जैसलमेर
Published: June 27, 2022 08:52:30 pm
लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण, परिवादी को दें न्याय : गोदारा
- डीवाएसपी ने ली थानाधिकारियों की बैठक
पोकरण. पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने सोमवार को क्षेत्र के थानाधिकारियों की बैठक स्थानीय पुलिस थाने में ली और कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की। पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के निर्देशानुसार जिलेभर में कानून एवं शांति व यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और यातायात नियमों का पालन करवाने को लेकर निर्देशित किया गया है। इसी के अंतर्गत उन्होंने थानाधिकारियों को क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु रखने के लिए कड़े कदम उठाने, किसी भी तरह की घटना पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात, अफवाहों पर रोक लगाने के लिए एहतियाती प्रबंध करने, क्षेत्र के लोगों में आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भाव बना रहे और किसी भी प्रकार की वारदात नहीं हो इसके लिए एहतियाती इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने, मुखबीरों को सक्रीय करने, प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने, स्थानीय लोगों व भामाशाहों से संपर्क कर थानाक्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस थानों में लंबित प्रकरणों को निपटाने, थाने में आने वाले प्रत्येक परिवादी को न्याय दिलाने आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक थानाधिकारी से क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी ली और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई पोकरण, भंवरलाल विश्रोई फलसूण्ड, खेताराम गोदारा भणियाणा, आदेश यादव सांकड़ा, अशोककुमार विश्रोई लाठी, विशनसिंह रामदेवरा उपस्थित रहे।

लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण, परिवादी को दें न्याय : गोदारा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
