scriptशिविर में लंबित कार्य निपटाए | Settlement of pending work in the camp | Patrika News

शिविर में लंबित कार्य निपटाए

locationजैसलमेरPublished: Nov 24, 2021 01:52:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

शिविर में लंबित कार्य निपटाए

शिविर में लंबित कार्य निपटाए

शिविर में लंबित कार्य निपटाए

पोकरण. प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत खेलाणा मुख्यालय पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग की ओर से पटवार हल्का राजगढ़ के खसरा संख्या 128 की कुल रकबा 34.04 बीघा किस्म गैरमुमकिन मगरा में से पांच बीघा भूमि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत खेलाना के लिए निवास परियोजनार्थ आबादी विस्तार के लिए तहसीलदार बंटी राजपूत के प्रस्तावानुसार शिविर प्रभारी विश्रोई ने आरक्षित की। राजस्व विभाग में ही शोभेखां, तारदीन सहित 10 अन्य खातेदारों ने शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर सात खसरों में 12.1245 बीघा भूमि का बंटवारा करने का आवेदन प्रस्तुत किया। तहसीलदार व पटवारी ने तत्काल कार्रवाई कर बंटवारा आदेश जारी किया। इसी प्रकार भिणाजपुरा निवासी आरबखां को आवासीय भूमि का पट्टा जारी किया गया। ढेलूकंवर पत्नी सवाईसिंह ने पालनहार योजना के लिए आवेदन किया। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से योजना से जोड़कर राहत दिलाई गई। सरपंच मेहरदीनखां ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
फलसूण्ड. गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी तथा अपने लंबित कार्यों को लेकर आवेदन कर निस्तारण करवाया। साथ ही शिविर में 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, जिला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर, तहसीलदार शंकरलाल, सरपंच रतनसिंह जोधा, पंचायत समिति सदस्य धर्मेन्द्रसिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की ओर से अपने लंबित कार्यों को लेकर आवेदन कर समस्याओं का निस्तारण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो