script

76 लाख की लागत से सेवण घास चारागाह विकास कार्य शुरू

locationजैसलमेरPublished: Aug 07, 2021 09:05:32 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ, किया संबोधित

76 लाख की लागत से सेवण घास चारागाह विकास कार्य शुरू

76 लाख की लागत से सेवण घास चारागाह विकास कार्य शुरू

लाठी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बा-बापू पौधरोपण अभियान की पौधरोपण के साथ शुरुआत की। इसी प्रकार 76 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले सेवण घास चारागाह विकास कार्य का भी पट्टिका अनावरण कर व फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से आमजन के स्वास्थ्य को लेकर घर-घर औषधी योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत गिलोय, तुलसी, कालमेघ व अश्वगंधा के पौधे वितरित किए जाएंगे। इन पौधों से व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ होगा। उन्होंने इन पौधों के अलावा प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा आवश्यक रूप से लगाने और उसका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने का आह्वान किया।
करें जल संरक्षण
इस मौके पर जिला कलक्टर मोदी ने जीवन में पानी का महत्व बताते हुए जल संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन भू-जल स्तर कम होता जा रहा है। इसलिए जल संचय व संरक्षण करना आवश्यक है तथा प्रत्येक व्यक्ति को सावचेत होने की जरुरत है। उन्होंने ग्रामीणों को बारिश के पानी का संचय कर उसका उपयोग करने की बात कही। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में कन्या वाटिका में 1100 पौधे लगाए जा रहे है, उनका संरक्षण करना महिलाओं की जिम्मेवारी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो