scriptJAISALMER NEWS- शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती 15 को आएंगे जैसलमेर | Shankaracharya Swami Nishchalanand Saraswati to visit Jaisalmer | Patrika News

JAISALMER NEWS- शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती 15 को आएंगे जैसलमेर

locationजैसलमेरPublished: Apr 09, 2018 08:10:31 pm

Submitted by:

jitendra changani

– शाम 6 बजे गड़ीसर चौराहे पर होगा अभिनन्दन, मुख्य मार्गों से निकलेगी शोभा यात्रा

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर . धर्म जागरण को लेकर जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती तीन दिवसीय प्रवास पर 15 अप्रेल को जैसलमेर आएंगे। इस दौरान शाम 6 बजे सर्व समाज की ओर से गड़ीसर चौराहे पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यहीं से शोभायात्रा निकाली जाएगी। उनके जैसलमेर आगमन व कार्यक्रमों को लेकर धर्म संस्थान मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर में सर्व समाज की बैठक हुई। इसमें सभी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्य संयोजक भंवरलाल बिसाणी ने बताया कि विभिन्न तैयारियों के लिए कार्यभार दिया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा जैसलमेर विकास समिति सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास ने प्रस्तुत की। शोभायात्रा संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि शहर में पहली बार हिन्दू धर्म के चारों पीठों में पहली बार जगन्नाथपुरी शंकराचार्य का आगमन हो रहा है।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अमृत भूतड़ा, हीरालाल साधवानी, अनोपसिंह हिन्दू, समता व्यास, अरूणा देवड़ा व आशा व्यास ने सुझाव दिए। तीन दिवसीय कार्यक्रम का सोशल मीडिया प्रभारी मानसिंह देवड़ को नियुक्त किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसलमेर के संघ चालक त्रिलोक चन्द खत्री, नटवरलाल व्यास, अमृतलाल डांगरा, धनराज सोनी, भगवानदास भाटी, किशनसिंह सौलंकी, राजेन्द्र व्यास, अर्जुनराम, नंगर संघ चालक पूराराम, जुगल भाटिया, मुरलीधर खत्री, जे पी व्यास, सुरेश व्यास, आशीष शारदा सहित ब्राह्ममण, राजपूत, खत्री, दर्जी, माहेश्वरी, हजूरी, मीणा, विश्नोई, सुथार, सोनी, नामदेव, भील समाज सहित सर्व समाज के मौजिज लोगों ने बैठक में भाग लिया।
11 को होगी मुख्य बैठक
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अमृत भूतड़ा ने बताया कि इन तैयारियों के संबंध में 11 अप्रेल शाम 8 बजे मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर में सर्वसमाज की मुख्य बैठक होगी। इसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में चर्चा की जाएगी।
कक्षा 5 के सत्रांक शीघ्र ऑनलाइन करें फीड
जैसलमेर . कक्षा 5वीं के सत्रांक ऑनलाइन फीड करने के लिए शालादर्पण, शालादर्शन व निजी स्कूल पोर्टल पर मॉड्यूल शुरू किया गया है। डाईट प्रधानाचार्य लक्ष्मीदेवी ने बताया कि सत्रांक ऑनलाइन फीड करने के सम्बन्ध में समस्त पीईईओ को निर्देश दिए हैं। समस्त पीईईओ अपनी ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के समस्त सरकारी, गैर-सरकारी व मदरसा विद्यालयों के कक्षा 5 के परीक्षार्थियों का सत्रांक फीडिंग जल्द पूर्ण करवाएं। इसकी हार्ड कॉपी सम्बन्धित संग्रहण-मूल्यांकन केन्द्र पर जमा करावें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो