scriptशुद्ध का युद्ध- फेक न्यूज को लेकर दिया जागरुकता का संदेश | ShudhaKaYuddha-give Message of Awareness about Fake News | Patrika News

शुद्ध का युद्ध- फेक न्यूज को लेकर दिया जागरुकता का संदेश

locationजैसलमेरPublished: Nov 15, 2018 09:59:20 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर व पोकरण में जागो जनमत के तहत हुए कार्यक्रमों में राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन ने क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओ पर बेबाकी से अपनी राय रखी। इस मौके पर सभी को फेक न्यूज से बचने के लिए जागरुक किया गया।

jaisalmer

शुद्ध का युद्ध- फेक न्यूज को लेकर दिया जागरुकता का संदेश

जैसलमेर. जैसलमेर व पोकरण में जागो जनमत के तहत हुए कार्यक्रमों में राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन ने क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओ पर बेबाकी से अपनी राय रखी। इस मौके पर सभी को फेक न्यूज से बचने के लिए जागरुक किया गया। राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत यात्रा के दौरान बुधवार को जैसलमेर व पोकरण में लोगों को फेक न्यूज को लेकर जागरुकता का संदेश दिया गया। फेक न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करने, उसे वायरल करने से पहले उसकी सच्चाई की परख करने की जानकारी दी गई। चर्चा में शामिल लोगों ने बताया कि सोशल मीडिया पर आई किसी भी खबर की पूरी सच्चाई जानने के बाद ही उसे साझा करनी चाहिए। क्योंकि इनमें कई न्यूजें तथ्योंं से परे, झूठ व फेक न्यूज होती है। जिससे आम जनमानस पर उसका बुरा असर पड़ता है। उन्होंने पत्रिका की मुहिम शुद्ध का युद्ध का समर्थन करते हुए फेक न्यूज को साझा नहीं करने का संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो