scriptयुवती के सिर पर गिरी शटरिंग की प्लेट, मौके पर मौत | Patrika News
जैसलमेर

युवती के सिर पर गिरी शटरिंग की प्लेट, मौके पर मौत

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शटरिंग का कार्य करने के दौरान एक युवती की मौत पर हो गई। शटरिंग की प्लेट युवती के सिर पर गिर गई, जिसकी वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया।

जैसलमेरNov 02, 2024 / 07:55 pm

Deepak Vyas

jsm news
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शटरिंग का कार्य करने के दौरान एक युवती की मौत पर हो गई। शटरिंग की प्लेट युवती के सिर पर गिर गई, जिसकी वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। वहीं एएसआई प्रागाराम अस्पताल पहुंचे, जहां पर आवश्यक कागजी कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम करवाया। शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में डूडी फांटे के पास ग्रेफ का रोड़ बनाने का कार्य चल रहा है। बुधवार शाम 4 से 5 बजे के बीच में पुल निर्माण के लिए शटरिंग का कार्य करने के दौरान शटरिंग की प्लेट युवती हदमानी पुत्री बालू राम उम्र 25 वर्ष जाति भाट निवासी बीकमपुर के सिर पर गिर गई। इस वजह से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन निजी वाहन युवती का शव मोहनगढ़ लेकर आए। गुरूवार को पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaisalmer / युवती के सिर पर गिरी शटरिंग की प्लेट, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो