scriptJaisalmer- उतरी भारत में बर्फबारी से पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर से बढी सर्दी | Snowfall in northern India cold wave in western Rajasthan | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- उतरी भारत में बर्फबारी से पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर से बढी सर्दी

छाया घना कोहरा, जनजीवन हुआ प्रभावित

जैसलमेरDec 13, 2017 / 10:32 am

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news


जैसलमेर . सरहदी जिले भर में सर्दी का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह तेज सर्द हवाएं चल रही थी। इसके चलते लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई तथा 10 बजे बाद बाजारों में चहल-पहल रही। दोपहर में बादलों की आवाजाही रही इससे धूप नहीं मिली और लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पाई। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म लिबासों व अलाव का सहारा लिया। शाम को एक बार फिर सर्द हवाओं के चलते लोगों को ठण्ड का अहसास हुआ तथा लोगों ने घरों की तरफ जल्दी प्रस्थान किया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.2 व न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मोहनगढ़ . क्षेत्र में पिछले तीन दिन से कड़ाके की ठण्ड का दौर जारी है। इसी चलते मोहनगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से पेड़-पौधों से ओस टपकती नजर आई। वहीं घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिन में ही वाहन की हेड लाइटें जलाकर चलने को मजबूर होना पड़ा। घरों के बाहर व खुले में खड़े वाहनों को स्टार्ट करने में वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह पशुओं को जंगल में चराने के लिए ले जाने वाले पशु पालकों को भी काफी परेशानी हुई। कई लोग सुबह अलाव तापते दिखे। दोपहर बाद कोहरे के छंटने से तेज धूप खिली। इससे दिन में ग्रामीणों को ठण्डक से कुछ राहत जरूर मिली। शाम को आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो गया। जिसकी वजह से फिर ठण्डक में इजाफा हुआ।

नोख गांव सहित आसपास क्षेत्र में मंगलवार को सर्दी का असर तेज हो गया। सुबह से ही आसमान में कोहरा छाया हुआ था। सर्दी के एकाएक बढ़ जाने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। लोगों ने घरों में रहकर व अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन किया। दोपहर बाद सूर्य की किरणें निकलने पर लोगों को कुछ राहत मिली।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
पोकरण. उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारीशीतलहर का सितम के चलते क्षेत्र में भी शीतलहर का दौर चल रहा है। रविवार व सोमवार को दो दिन तक हुई बूंदाबांदी के बाद मंगलवार को सुबह बढ़ी ठण्ड व आसमान में छाए कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया। दिन भर लोग सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए। मंगलवार को सुबह से ही तेज ठण्डी हवाएं चल रही थी तथा आसमान में कोहरा छाया हुआ था। कोहरा इतना घना था कि 10 फीट से दूर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। छाए घने कोहरे व बढी ठण्ड से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। विशेष रूप से सुबह के समय नन्हे विद्यार्थियों को स्कूल जाने में परेशानी हुई। सुबह 11 बजे तक भी कोहरे का असर देखने को मिला। दोपहर 12 बजे बाद सूर्य की किरणें निकलने पर लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन सर्द हवाओं का दौर देर शाम तक भी जारी रहा। तेज बर्फीली हवाओं के कारण आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। दिन भर गर्म खाद्य, पेय पदार्थों व ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। कड़ाके की सर्दी व शीतलहर के कारण क्षेत्र में मौसमी बीमारियों, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि का प्रकोप भी बढ रहा है तथा अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो