scriptSo far three personnel were admitted to the hospital due to deteriorat | अब तक तीन कार्मिकों का स्वास्थ्य बिगडऩे पर कराया अस्पताल में भती | Patrika News

अब तक तीन कार्मिकों का स्वास्थ्य बिगडऩे पर कराया अस्पताल में भती

locationजैसलमेरPublished: Jan 17, 2023 07:42:27 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-वेतन विसंगति को लेकर जेल प्रहरी 5 वें दिन भी रहे भूखे ड्यूटी पर

अब तक तीन कार्मिकों का स्वास्थ्य बिगडऩे पर कराया अस्पताल में भती
अब तक तीन कार्मिकों का स्वास्थ्य बिगडऩे पर कराया अस्पताल में भती

जैसलमेर. वेतन विसंगति की मांग को लेकर जेल कार्मिक 13 तारीख से अन्न त्याग कर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान कुछ कार्मिकों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष रावलसिंह बडोडा गांव ने बताया कि जेल परिसर में ही ड्यूटी कर रही 13वीं आरएएसी के समान वेतन की मांग को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान के जेल कार्मिक मैस का बहिष्कार कर ड्यूटी पर रहते हुए अन्न का परित्याग कर रहे है। शीत लहर में भूखे पेट ड्यूटी करने के दौरान कार्मिकों के स्वास्थ्य पर लगातार प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं। महानिदेशक और गृह सचिव से वार्ता होने के बावजूद बात नहीं बन पाई। महासंघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा ने बताया कि जैसलमेर जेल कारागार में रविवार शाम से अभी तक 3 कार्मिकों का स्वास्थ्य बिगडऩे पर उन्हें स्थानीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया हैं। मुख्यमंत्री से वार्ता और वेतन विसंगति के आदेश की मांग को लेकर अड़े कार्मिकों ने बताया कि वार्ता के लिए कई प्रतिनिधिमण्डल अनेक सरकारी प्रतिनिधियों से मिल चुके हैं। जैसलमेर से भी प्रतिनिधिमण्डल में शामिल होने के लिए मुख्य प्रहरी प्रेमराज शर्मा रविवार सांय जयपुर गए हैं। महासंघ के श्रवण कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत भी जेल परिसर पहुंचे। इसके अलावा मेडिकल टीम लगातार कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच कर रही हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.