script.. ताकि पर्यटन सीजन में कोरोना आंकड़ों में न आए उछाल | .. so that the corona figures do not rise during the tourist season | Patrika News

.. ताकि पर्यटन सीजन में कोरोना आंकड़ों में न आए उछाल

locationजैसलमेरPublished: Nov 18, 2020 10:02:07 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-स्वर्णनगरी में आज से चलेगा कोरोना बचाव विशेष जागरुकता अभियान -वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

.. ताकि पर्यटन सीजन में कोरोना आंकड़ों में न आए उछाल

.. ताकि पर्यटन सीजन में कोरोना आंकड़ों में न आए उछाल


जैसलमेर. पर्यटकों के आगमन के कारण लोगों के जगह जगह एकत्रित होंने एवं बाजारोंए पर्यटक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भीड़ बढऩे से कोरोना के संक्रमण के बढऩे की सम्भावना को देखते हुए शहर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, अभियान के रूप में लोगों को प्रेरित करने और इन उपायों के प्रयोग करने में लापरवाही बरतने वालों पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए वार्डवार प्रभारी अधिकारी एवं निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए हैं। अभियान के जिला प्रभारी के अनुसार 18 से 25 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा एवं इनके लिए वार्डवार निरीक्षण अधिकारी प्रशासन व निरीक्षण अधिकारी पुलिस को नियुक्त किया गया हैं।
यूं रहेगी निगरानी
-वार्ड संख्या 19 से 22 में 18 नवम्बर बुधवार को कोरोना बचाव के सम्बन्ध में विशेष जागरूकता अभियान जन आन्दोलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला रसद अधिकारी जबरसिंह व पुलिस विभाग की ओर से अरूण कुमार संचित निरीक्षक को निरीक्षण अधिकारी लगाया हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 1 से 5 में 19 नवम्बर गुरुवार को अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएंए व पुलिस उप अधीक्षक एससीध्एसटी सेल फाउलाल मीणा को निरीक्षण अधिकारी लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 13 से 15 व 15 व 23 से 25 में 20 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से सचिव नगर विकास न्यास अनुराग भार्गव व पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा को निरीक्षण अधिकारी लगाया हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 30 से 33 में विशेष अभियान 21 नवम्बर को चलाया जायेगा। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई व पुलिस उप अधीक्षक श्यामसुन्दर सिंह को निरीक्षण अधिकारी लगाया गया हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 9 से 12 में 23 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए आयुक्त नगरपरिषद फतेहसिंह मीणा व बलवंताराम थानाधिकारी कोतवाली को निरीक्षण अधिकारी लगाया हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 16 से 18 में 24 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा इसके लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश विश्नोई व पुलिस उप अधीक्षक श्यामसुन्दरसिंह को तथा वार्ड संख्या 26, 27 एवं 37, 38 में 25 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु व उगमराज सोनी थानाधिकारी महिलाथाना जैसलमेर को निरीक्षण अधिकारी लगाया हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो