scriptJAISALMER NEWS- जैसलमेर की सबसे बडी योजना के कार्मिक काम छोड कर रहे कुछ ऐसा कि ठप हो गया | Some of Jaisalmer's biggest plans have left the work of the personnel | Patrika News

JAISALMER NEWS- जैसलमेर की सबसे बडी योजना के कार्मिक काम छोड कर रहे कुछ ऐसा कि ठप हो गया

locationजैसलमेरPublished: May 04, 2018 11:56:20 am

Submitted by:

jitendra changani

मनरेगा संविदा कार्मिकों ने दूसरे दिन भी किया कार्य का बहिष्कार

Jaisalmer patrika

patrika news

जैसलमेर. पंचायत राज विभाग की ओर से वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिक के 19515 पदों एवं एसएसआर राजस्थान अधीनस्थ सेवा के 4915 विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। कनिष्ठ लिपिक के पद पर 8493 अभयर्थियों को ही नियुक्ति दी गई है। शेष सम्पूर्ण पदों एलडीसी, एसएसआर पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इसके कारण गरीब अभ्यर्थी एवं संविदा कार्मिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जिलाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी के नेतृत्व में दूसरे दिन पंचायतीराज विकास कार्यों को बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन जिला कलेक्टेट के सामने जारी रख कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मनोहरसिंह, इन्द्रसिंह, सुनील पुरोहित, विनोद विश्नोई, धर्मपालसिंह, मोहम्मद राषिद, मोहम्मदखा, छगनाराम, महेन्द्रसिंह, मूनीराम, मोटूराम, कमलसिहं, प्रदीप सिसोदिया, रणवीरसिंह, मगाराम, रुपराम मीना फुसाराम आदि ने ज्ञापन दिया। संविदा कार्मिक संघ की मांगों के समर्थन में किसान जाग्रति संघ जैसलमेर के अध्यक्ष सवाइसिंह देवड़ा ने समर्थन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो