scriptजुताई के साथ बुआई का कार्य हुआ शुरू | Sowing started with plowing | Patrika News

जुताई के साथ बुआई का कार्य हुआ शुरू

locationजैसलमेरPublished: Jun 22, 2021 09:04:28 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जुताई के साथ बुआई का कार्य हुआ शुरू

जुताई के साथ बुआई का कार्य हुआ शुरू

जुताई के साथ बुआई का कार्य हुआ शुरू

लाठी. मानसून के प्रदेश में प्रवेश करने के साथ किसान खेतों की जुताई व खरीफ की बुआई में जुट गए है। जमीन की उर्वरकशक्ति बढ़ाने के लिए किसान गोबर खाद डाल रहे है। साथ ही खेतों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में परंपरागत व आधुनिक तरीकों से फसल ली जाती है। सुविधा संपन्न किसान ट्रैक्टर व अन्य यंत्रों का उपयोग करते है। गत एक पखवाड़े से खेत की सफाई, मेड़ बनाने आदि का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के केरालिया गांव में कुछ दिन पूर्व हुई अच्छी बारिश के बाद किसान खेतों में बुआई भी करने लगे है। जिससे इन दिनों खेतों व नलकूपों पर किसानों की चहल पहल नजर आ रही है। क्षेत्र के किसान हेमसिंह, सुरेन्द्रसिंह, आईदानसिंह, रणवीर आदि ने बताया कि कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद खेतों में फसल बुआई के लिए आवश्यकता के अनुरूप पानी उपलब्ध हो चुका है। यदि आगे और अच्छी बारिश होती है, तो बाजरा, मूंगफली, अरंडी, मूंग, ग्वार की बुआई के लिए समय उपयुक्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो