scriptसत्याग्रह सप्ताह के दौरान जिले की शिक्षण संस्थाओं में हुई संभाषण प्रतियोगिता | Speech competition held in the educational institutions of the distric | Patrika News

सत्याग्रह सप्ताह के दौरान जिले की शिक्षण संस्थाओं में हुई संभाषण प्रतियोगिता

locationजैसलमेरPublished: Sep 14, 2021 12:40:07 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

सत्याग्रह सप्ताह के दौरान जिले की शिक्षण संस्थाओं में हुई संभाषण प्रतियोगिता

सत्याग्रह सप्ताह के दौरान जिले की शिक्षण संस्थाओं में हुई संभाषण प्रतियोगिता

सत्याग्रह सप्ताह के दौरान जिले की शिक्षण संस्थाओं में हुई संभाषण प्रतियोगिता

जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष व आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों की कड़ी में जिले में सत्याग्रह सप्ताह के दौरान सोमवार को जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित संभाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। संभाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर एवं सह संयोजक रूपचंद सोनी तथा ब्लॉक संयोजक दिलीपसिंह सोलंकी बरमसर के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालयों में आयोजित हुई संभाषण प्रतियोगिता का अवलोकन किया, जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशन घाट, अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैसलमेर, राजकीय सीनियर सैकेंडरी मगनीदेवी बालिका विद्यालय जैसलमेर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय इंगानप, जैसलमेर तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल जैसलमेर में आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे संभाषण को भी सुना। उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया एवं कहा कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, सत्य एवं शांति के मार्ग पर चलने की अपने जीवन में सीख लें। साथ ही उन्होंने गांधी के आदर्श एवं उच्च विचारों को अपने जीवन में ग्रहण कर शिक्षा के क्षेत्र में उच्चाइयां पाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने गांधी के जीवन पर विस्तार से भाषण प्रतियोगिता प्रस्तुत कर उनके जीवन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम सभी विद्यालयों में आयोजित हुआ एवं विद्यालयों के प्राचार्य के साथ ही शिक्षकों ने भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर महात्मा गांधी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो