जैसलमेरPublished: Nov 19, 2022 08:03:13 pm
Deepak Vyas
- मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि बीते 4 वर्षों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरहदी जिले व पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। अब जरुरत है तो अधिकारियों को रुचि लेकर उन कार्यों को पूरा करने की। मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को कस्बे के नगरपालिका सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के हित का ख्याल रखते हुए योजनाओं का संचालन किया है। जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र परिवारों को लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पोकरण क्षेत्र में 4 वर्षों में बजट व अन्य मौकों पर कई विकास कार्यों की घोषणाएं की है। उन्होंने इन कार्यों को समय पर पूर्ण करने, क्षेत्र में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों के दौरान गुणवत्ता बनाए रखने, मुख्यमंत्री की मनसा के अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की समस्या का समाधान कर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एक-एक विभाग के अधिकारी से संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार, आमजन तक पहुंच रहे लाभ, चल रहे कार्यों की प्रगति, अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाने, शेष कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने, भिजवाए गए प्रस्तावों को पूर्ण कर उनकी स्वीकृति आदि को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
की विभागवार समीक्षा
मंत्री शाले मोहम्मद ने बैठक के दौरान विभागवार योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी का दायित्व है कि आमजन की समस्या इत्मिनान से सुने और उसका समाधान करें। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चल रहे रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करवाने तथा अधिकाधिक संख्या में लोगों को रोजगार दिलाने की बात कही। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र में श्रमिकों के बकाया भुगतान को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को समय पर शीघ्र भुगतान के निर्देश दिए। इसी प्रकार पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क योजनाओं को लेकर भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख अबदुला फकीर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, नेताप्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा, उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, विकास अधिकारी किशोरकुमार, नायब तहसीलदार अशोककुमार, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग पराग स्वामी, डिस्कॉम महेशकुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रेमसुख जयपाल, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सुरेन्द्रसिंह तंवर, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।