scriptजैसलमेर में खेल प्रतियोगिताओं में इन खिलाडिय़ों का जोश आपको बना देगा जवान | Sports Competitions held in Jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में खेल प्रतियोगिताओं में इन खिलाडिय़ों का जोश आपको बना देगा जवान

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन

जैसलमेरJul 23, 2017 / 11:08 pm

jitendra changani

जैसलमेर.(फतेहगढ़). उपखंड क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय देवीकोट के प्रांगण में आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खो.खो प्रतियोगिता 14 व 17 वर्षीय का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। 
प्रधानाचार्य स्वरूपदान चारण ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के दौरान जिले मे संचालित विभिन्न आदर्श विद्या मंदिर के बालको ने भाग लिया। दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन समारोह हाथीसिंह मूलाना, अशोक जैन, सवाईदान सिरूवा, गौतम जैन आदि के अतिथ्य में आयोजित किया गया। दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता के दौरान 14 वर्षीय टीम में विजेता फतेहगढ़ व उप विजेता सांकड़ा रही। इसी तरह 17 वर्षीय टीम में विजेता टीम मोहनगढ़ व उप विजेता जैसलमेर रही। 

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मोहनगढ़. आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित विद्या मंदिर के सभी विद्या मंदिरों में जिलास्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आदर्श विद्या मंदिरों की जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों की टीमों के 111 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाते हुए विजय हासिल। कबड्डी प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में मोहनगढ़ व पोकरण के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें पोकरण को हराकर मोहनगढ़ ने विजय हासिल की। बाल वर्ग में सांकड़ा व देवीकोट के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सांकड़ा ने देवीकोट को हराकर विजय हासिल की। शीशु वर्ग में सांकड़ा व मोहनगढ़ के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सांकड़ा विजेता और मोहनगढ़ उपविजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों की ओर से विजेता टीमों को ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपालसिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मणसिंह भाटी उपस्थित रहे। जिला खेल प्रमुख कमल किशोर ने सभी खिलाडिय़ों को एक टीम भाव से खेल खेलने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य हुकमसिंह सोलंकी ने खिलाडिय़ों का आभार जताया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो