script

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से सभी गांवों में होगा खेल महोत्सव: मोदी

locationजैसलमेरPublished: Oct 24, 2021 08:19:56 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से सभी गांवों में होगा खेल महोत्सव: मोदी

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से सभी गांवों में होगा खेल महोत्सव: मोदी

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से सभी गांवों में होगा खेल महोत्सव: मोदी

जैसलमेर. ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने समीक्षा बैठक की और राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल- 2021 के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जैसलमेर में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारी समय पर पूर्ण की जाए और हर पंचायत में सभी गांव की टीमें आवश्यक रूप से भाग लें और प्रतियोगिता को गांव में खेल महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाए, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी खेलों से जुड़े एवं इसके माध्यम से प्रत्येक पंचायत में खेल मैदानों का विकास होगा। राज्य सरकार की तरफ से विजेता टीमों को खेल किट व खेल उपकरण पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगेए जिससे गांव में नियमित खेल गतिविधि शुरू होगी, इसलिए ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों का राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन करवा कर इस खेल महोत्सव से जोड़ें एवं साथ ही निर्देश दिए कि सभी पंचायत मुख्यालय पर खेल मैदानों का चयन करें और जिस पंचायत में खेल मैदान तैयार नहीं है, वहां समय पर खेल मैदान तैयार किया जाए। बैठक में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद नारायणसिंह चारण, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आरके बैरवा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष विश्नोई, आयुक्त नगरपरिषद शशिकांत शर्मा, जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, बालक व बालिका वर्ग एवं शूटिंग वॉलीबॉल बालक वर्ग व खो-खो बालिका वर्ग में आयोजित किया जाना है। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है, इसलिए जिन खिलाडिय़ों ने पंजीयन नहीं किया है, वो इस लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो