जैसलमेरPublished: Feb 11, 2023 07:56:52 pm
Deepak Vyas
- कौमी एकता क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
पोकरण. क्षेत्र के ऊजला गांव में शनिवार को कौमी एकता क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य, फलोदी के कांग्रेस नेता कूंपसिंह पातावत, भील समाज की वरिष्ठ नेत्री कीर्तिसिंह भील, पूर्व जिला प्रमुख नैनदान रतनू, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष नारायण रंगा के आतिथ्य में आयोजित समारोह में बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का आगाज किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। साथ ही युवाओं में अनुशासन की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रतिभाएं छुपी हुई है। इन प्रतिभाओं को तराशने व उचित प्लेटफार्म मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गई है। इसके पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र में एवं दूसरे चरण में शहरी क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। अब ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों की एक साथ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिससे युवा आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने खेलों के क्षेत्र में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
इन्होंने रखे विचार
समारोह में कूंपसिंह पातावत, कीर्तिसिंह भील सहित वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने, नया मुकाम हासिल करने और क्षेत्र का नाम रोशन करना का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।